मंगलुरु:कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर धाम बाबा को एक प्रसिद्ध बुद्धिजीवी नरेंद्र नाइक ने चुनौती दी है. तीन प्रश्नों के सही उत्तर देने पर उन्हें 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. धीरेंद्र शास्त्री बाबा 11 से 15 जून तक बेंगलुरु में रहेंगे और हनुमान कथा नाम से कार्यक्रम करेंगे. फेडरेशन ऑफ इंडियन रैशनलिस्ट एसोसिएशन (FIRA) के अध्यक्ष प्रोफेसर नरेंद्र नायक ने कहा कि इस बार वह चमत्कार करेंगे और परीक्षा लेंगे.
हालांकि, नरेंद्र नायक इस परीक्षा को अलग जगह पर कराना चाहते हैं, न कि उस जगह पर जहां उनका कार्यक्रम है. इस अवसर पर, नरेंद्र नायक बाबा की लोगों के पूर्ववृत्त बताने, बीमारियों को ठीक करने और सर्वज्ञता की क्षमता का परीक्षण करना चाहते हैं. नरेंद्र नायक ने कहा कि वह अपने साथ पांच लोगों को लाएंगे जिनके बारे में बाबा को जवाब देना होगा.
इसी प्रकार किसी चयनित व्यक्ति की विशिष्ट बीमारी और उसकी विकृति को ठीक किया जाना चाहिए. तीसरा, मुहरबंद लिफाफे में नोट की संख्या उनके त्रिकाल ज्ञान की शक्ति से बताई जानी चाहिए. इन तीनों चुनौतियों को उनके समक्ष रखा जाएगी. अगर बाबा इन तीन चुनौतियों का सही जवाब देते हैं तो उन्हें 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- Baba Bageshwar in Gujarat: धीरेंद्र शास्त्री गुजरात पहुंचे, पांच शहरों में आयोजित होगा दिव्य दरबार
नरेंद्र नाइक को अब तक कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. चुनाव के दौरान स्थिति के हिसाब से ज्योतिषियों को कई चुनौतियां दी गई लेकिन, अभी तक किसी भी चमत्कारी व्यक्ति, धर्मगुरु, ज्योतिषी ने उनकी चुनौती स्वीकार नहीं की. इस बारे में बात करते हुए नरेंद्र नाईक ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर धाम बाबा युवक हैं. वह अपने चमत्कारों के लिए उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध हैं. लेकिन, मुझे उनके चमत्कार का वैज्ञानिक परीक्षण करना है. इस कारण जब वह बंगलौर आएंगे तो मैं उनकी परीक्षा करवाने को तैयार हूं.