दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bageshwar Baba के 'दर्शन' के लिए गया एयरपोर्ट पर उमड़ी भक्तों की भारी भीड़.. मनोज तिवारी कार चलाकर ले गए होटल तक

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर धाम सरकार बिहार दौरे पर (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) हैं. मंगलवार को वह अपने निजी कार्य के लिए विशेष चार्टर विमान से मोक्षनगरी गया पहुंचे. एयरपोर्ट से उनके होटल तक कार चलाकर खुद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ले गए. पटना दौर पर भी उन्होंने ही ड्राइविंग सीट संभाली थी.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गया दौरे पर
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गया दौरे पर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 9:22 PM IST

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गया दौरे पर

गया:बाबा बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गया दौरे परहैं. सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे वे गया एयरपोर्ट पहुंचे. उसके बाद बोधगया के लिए रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि बोधगया स्थित एक होटल में वह भागवत कथा करेंगे, जिसमें चुनिंदा शिष्य ही शामिल होंगे. पितृपक्ष मेले को लेकर उनका दिव्य दरबार जो सितंबर-अक्टूबर महीने में गया जी में लगना था, वह पितृपक्ष पक्ष मेले के कारण टाल दिया गया है. प्रशासन ने इसके लिए अनुमति नहीं दी थी.

ये भी पढ़ें:Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर गया में करेंगे तीन दिनों का प्रवास, पहुंचे बोधगया

मनोज तिवारी ने संभाली ड्राइविंग सीट:पटना में बाबा बागेश्वर को जिस तरह से मनोज तिवारी एयरपोर्ट से होटल तक ले गए थे, उसी अंदाज में बीजेपी सांसद ने गया में भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कार की ड्राइविंग सीट संभाली. वह खुद कार चलाकर बाबा को गया से बोधगया तक लेकर गए. एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद बाबा बागेश्वर का बीजेपी नेताओं ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया.

"मैं अपने परिवार के सदस्यों के पिंडदान के लिए आज गया आया हूं. यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से दिव्य दरबार के लिए अनुमति नहीं दी थी. आग जैसे ही अनुमति मिलेगी तो दिव्य दरबार जरूर लगेगा"- पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बाबा बागेश्वर धाम सरकार

पितरों का पिंडदान करने पहुंचे बाबा:बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि देश में गयाजी श्रद्धा का केंद्र है. यहां पूरे देश के सनातन धर्मावलंबियों की आस्था जुड़ी हुई है. बाबा बागेश्वर अपने पूर्वजों के मोक्ष की कामना को लेकर तर्पण पिंडदान करने गया जी पहुंचे हैं.बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह अपने अनुयायियों के लिए भगवत गीता का मूल पाठ करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके अनुयायी गया जी पहुंचे हुए हैं और अपने पितरों के लिए पिंडदान कर रहे हैं. इसे लेकर वे भागवत गीता का पाठ करेंगे. वे अपने पूर्वजों का तर्पण भी करेंगे.

गया पितृ पक्ष मेला के कारण दिव्य दरबार नहीं लगा: बागेश्वर बाबा ने गया में कहा कि पितृपक्ष पक्ष में लेकर कारण उनका आयोजित दिव्य दरबार नहीं लग सका है, क्योंकि दिव्य दरबार लगाने से पितृपक्ष मेले में पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को भी परेशानी होती. वहीं प्रशासन के लोगों को भी मुश्किलें आती. इसे देखते हुए उन्होंने दिव्य दरबार को फिलहाल टाल दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले महीने में वह गया जी में दिव्य दरबार जरूर लगाएंगे.

मूसलाधार बारिश में भी दर्शन को खड़े रहे लोग: वहीं मूसलाधार बारिश में भी उनके भक्त दर्शन करने को खड़े रहे. गया से निकलते ही तेज बारिश शुरू हो गई. वहीं, जहां बाबा बागेश्वर ठहरेंगे, वह बोधगया में है लेकिन पहुंचने से पहले ही तेज बारिश शुरू हो गई. इस बीच बोधगया में उस होटल के पास हजारों की संख्या में भीड़ जुटी हुई थी, जो बाबा बागेश्वर के एक झलक पाने को बेताब हो रहे थे. बारिश में खड़े होकर बाबा के भक्तों ने उनका दर्शन किया और जयकारे लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details