रांची: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू एंड फैमिली के ठिकानों से सैंकड़ों करोड़ नकद बरामद होने के बाद पूरा देश जान गया कि यह परिवार कितना धनवान है. लेकिन शायद ही आपको पता हो कि रसूख के मामले में भी यह परिवार किसी से कम नहीं है. इसी परिवार के दामाद हैं सीबीआई पूर्व निदेशक रहे सुबोध कुमार जायसवाल.
धनबाद में जन्मे सुबोध कुमार जायसवाल की शादी धीरज प्रसाद साहू के भाई नंदलाल साहू की बेटी से हुई है. 1985 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल मुंबई के पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं. इससे पहले वह दिल्ली स्थित रॉ के दफ्तर में पोस्टेड थे. वह 26/11 आतंकी हमला और मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट समेत कई बड़े मामलों की जांच में भी शामिल रहे हैं.
यह बताने के लिए काफी है कि साहू फैमिली की पहुंच कहां तक है. लेकिन उनके ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान सैकड़ों करोड़ बरामद होने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से एक्स पर दो पोस्ट साझा किए हैं, उससे साफ है कि इस परिवार की मुसीबत बढ़ने वाली है. अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इनके ठिकानों से नकद के अलावा और क्या कुछ बरामद हुआ है. लेकिन इस परिवार के जानने वालों का कहना है कि इनके पास बेशुमार संपत्ति है. इस परिवार का मुख्य पेशा शराब से जुड़ा है लेकिन होटल, हॉस्पिटल, ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी इनका इंवेस्टमेंट है.
कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू कुल छह भाई हैं. सबसे बड़े भाई शिवप्रसाद साहू रांची से दो बार कांग्रेसी सांसद रह चुके हैं. दूसरे नंबर के भाई गोपाल साहू भी चुनाव में भाग्य आजमा चुके हैं. तीसरे भाई उदय शंकर प्रसाद साहू ही वह शख्स हैं जो शराब का पूरा कारोबार देखते हैं. इस परिवार को जानने वाले बताते हैं कि उदय शंकर साहू के मार्गदर्शन में ही पूरा परिवार चलता है.