धारवाड़ : कर्नाटक के धारवाड़ स्थित एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के 66 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. एसडीएम कॉलेज में एक कार्यक्रम में भाग लेने वाले 40 मेडिकल छात्र पहले संक्रमित पाए गए. बाद में कुछ अन्य छात्रों ने जब टेस्ट कराया, तो वे भी पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद संक्रमित छात्रों की संख्या अब कुल 66 हो गई है.
कर्नाटक के मेडिकल कॉलेज में फूटा कोरोना बम, 66 छात्र पॉजिटिव
कर्नाटक के धारवाड़ स्थित एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के 66 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
कर्नाटक
हालांकि, सभी संक्रमित छात्रों ने टीके के दोनों खुराकें ली थीं, जिसकी वजह से वे संदिग्ध मामले निकले हैं. सभी छात्र हॉस्टल में रहते हैं तथा वे अब पृथकवास में रह रहे हैं.
धारवाड़ जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यशवंत मदीनाकारा ने छात्रावास का दौरा किया है. उन्होंने अधिकारियों को छात्रावास को सेनेटाइज करने के निर्देश दिया है. वहीं, एसडीएम कॉलेज के अन्य सभी छात्रों का भी कोविड टेस्ट कराया जा रहा है.
Last Updated : Nov 25, 2021, 2:01 PM IST