रायपुर: रावणभाठा मैदान में रविवार को धर्मसभा का आयोजन किया गया. हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा के समापन के मौके पर जूना अखाड़ा प्रमुख अवधेशानंद गिरी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में देश के कोने कोने से संत पहुंचे हुए हैं. छ्त्तीसगढ़ में हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा का संयोजन विश्व हिंदू परिषद ने 18 फरवारी को चार शक्तिपीठों से किया था. धर्मसभा से एक दिन पहले साधु संतों और विहिप पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर छग में धर्मांतरण के लिए चर्च को ही जिम्मेदार ठहराया था.
हिंदू जब कट्टर होगा तो शांति होगी:धर्मसभा की अध्यक्षता करते हुए जूना अखाड़े के प्रमुखअवधेशानंद गिरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा "हिंदू जब कट्टर होगा तो शांति होगी. हिंदू सबको पूजता है. सत्य की रक्षा के लिए हिंदू अपनी पत्नी बच्चे को बेच देगा."छग के बनवासियों के सराहना करते हुए कहा "बनवासियों का उपकार भुलाया नहीं जा सकता. बनवासियों ने भगवान राम को रास्ता बताया था."
सब अपना रहे हमारी संस्कृति:अवधेशानंद गिरि महराज ने कहा "हमारी संस्कृति सब अपना रहें हैं. हम हिंदू राष्ट्र यहां नहीं कह पा रहें है. पीएम ने विदेशों में योग फैलाया. भारत का झंडा फहर रहा है. जी20 की भारत आज अध्यक्षता कर रहा है. शोध से पता चला है कि पूरे विश्व में हिंदू धर्म छाया हुआ है. अकेले अमेरिका में 12 लाख योग केंद्र हैं." धर्मसभा को लेकर कहा "संत वृक्ष के समान हैं. संत दूसरों के लिए ही हैं. इस मंच पर आकर मै खुश हूं. यह दृश्य कुंभ जैसा है." अवधेशानंद ने कहा छत्तीसगढ़िया सब ले बढ़िया हैं.