दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

VIDEO : 30 सेकेंड तक कंधे पर बाइक रखकर 100 मीटर लगाई दौड़, कैमूर के धर्मेंद्र का दम देखिए - ईटीवी भारत न्यूज

कैमूर के धर्मेंद्र ने त्रिपुरा में आयोजित एक प्रतियोगिता में कंधे पर बाइक लेकर एक सौ मीटर तक दौड़ लगाकर (Dharmendra ran with a bike on shoulder) एक नया विश्व रिकार्ड बनाया है. उन्हें हैमर हेडमैन के नाम से भी जाना जाता है. पढ़ें पूरी खबर..

dharmendra Etv Bharat
dharmendra Etv Bharat

By

Published : Jan 3, 2023, 7:33 PM IST

देखें धर्मेंद्र का वीडियो.

कैमूरः बिहार के कैमूर में पूरे देश में स्टंट के लिए प्रसिद्ध हैमरहेड मैन धर्मेंद्रने एक नया रिकाॅर्ड (Dharmendra made record in Kamur ) बनाया है. धर्मेंद्र कुमार ने कंधे पर 249 किलोग्राम की बाइक रखकर 30 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़ लगाई है. वैसे धर्मेंद्र के लिए यह रिकॉर्ड कोई नया नहीं है इससे पहले भी उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड वर्ल्ड बुक ऑफ इंडिया में दर्ज करा चुके हैं.

ये भी पढ़ेःदांतों से एक मिनट में 12 MM के 15 सरिया मोड़, धर्मेन्द्र ने बनाया दूसरा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

115.45 सीसी की बाइक उठाकर लगाई दौड़ः हैमर हेडमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र, जिन्हें स्टंट का बादशाह कहा जाता है. उन्होंने अपने कंधे पर बाइक उठाकर दौड़ लगाकर 100 मीटर तक दौड़ लगाकर अनूठा रिकॉर्ड बनाया. 31 दिसंबर 2022 को उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. धर्मेंद्र के अनुसार पूरे देश को यह रिकाॅर्ड बनाकर उन्होंने नए साल पर अनोखा तोहफा दिया. धर्मेंद्र ने 115.45 सीसी की बाइक को अपने कंधे पर दौड़ लगाई. उनका यह विश्व रिकॉर्ड इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. उन्होंने ये रिकॉर्ड त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बनाया है.

त्रिपुरा में आयोजित की गई थी प्रतियोगिताः त्रिपुरा में आयोजित इस प्रतियोगिता में 21 देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था. यहां सभी को पछाड़कर धर्मेंद्र ने विश्व रिकॉर्ड बनाया और यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. धर्मेंद्र त्रिपुरा राइफल में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. इसपर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एक नया रिकॉर्ड बनाकर बहुत अच्छा लगा. इसमे मैंने 30 सेकेंड में बाइक को कंधे पर उठाकर 100 मीटर की दौड़ लगाई है.

यह रिकाॅर्ड देश के लिए नए साल का तोहफाः धर्मेंद्र ने कहा कि इस रिकाॅर्ड को बनाकर मैं काफी खुश हूं. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. इसके तहत मैं पूरे विश्व एक चुनौती देना चाहता हूं कि मेरे द्वारा बनाया गए रिकॉर्ड को तोड़ कर दिखाए. यह बात मैं घमंड से नहीं कर रहा हूं. यह मेरा आत्मा विश्वास है. मैं अपने भारत के युवाओं से भी अपील करता हूं कि आप भी आगे बढ़े और ऐसे रिकॉर्ड बनाये जो पूरे विश्व में अपना छाप छोड़ सके. यह रिकाॅर्ड मेरी तरफ से पूरे देशवासियों को नए साल का तोहफा दिया है.


"मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. बाइक को उठाकर 100 मीटर तक जो दौड़ लगाई उसमें मजा आ गया. इसके तहत मैं पूरे विश्व एक चुनौती देना चाहता हूं कि मेरे द्वारा बनाया गए रिकॉर्ड को तोड़ कर दिखाए. यह बात मैं घमंड से नहीं कर रहा हूं. यह मेरा आत्मविश्वास है, मेरा संघर्ष है. यह रिकाॅर्ड युवा पीढ़ीयों के लिए मेरी तरफ से गिफ्ट है. साथ ही मेरी तरफ से पूरे देशवासियों को इस रिकाॅर्ड के माध्यम से मैं नए साल की शुभकामना देता हूं "-धर्मेंद्र कुमार, हैमर हेड मैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details