लखनऊ :निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गठबंधन का ऐलान कर दिया गया है. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के साथ आने से मजबूती मिलेगी.
उन्होंने कहा, 2022 के चुनाव में सीएम योगी ही सीएम पद का चेहरा होंगे. सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास जरूरी है. इस दौरान निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी मौजूद रहे. प्रेस वार्ता में बड़ी संख्या में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश के बड़े भाग में निषादों का अच्छा खासा वोट बैंक है. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में निषाद वोट बैंक 15 फीसद से भी ज्यादा है. इसका चुनाव पर अच्छा खासा प्रभाव पड़ेगा.
भारतीय जनता पार्टी इस मौके का पूरा लाभ उठाना चाहती है. धर्मेंद्र प्रधान उत्तर प्रदेश में होने विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी भी हैं और उन पर जिम्मेदारी है कि वह छोटे दलों को भाजपा के साथ जोड़कर पार्टी के जनाधार को और अधिक बढ़ाएं ताकि पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सके.