नई दिल्ली:भारतीय जनसंघ के संस्थापक और अध्यक्ष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee) की 23 जून, 1953 में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसको लेकर बीजेपी उनके मृत्यु दिवस से लेकर जन्म दिवस तक को बलिदान दिवस के रूप में मना रही है. जिसमें भाजपा (BJP) लगातार पौधारोपण (Tree plantation) करने का काम कर रही है.
इसी कड़ी में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Petroleum Minister Dharmendra Pradhan) ने भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर हौज खास के डीडीए पार्क में पौधारोपण किया.
मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने करीब 10 पौधे को लगाया. मंत्री धर्मेंद्र ने प्रधानमंत्री मोदी की सरकार (PM Modi government) के अच्छे कामकाज गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत में अब एक कानून है. पहले हमारे देश में दो कानून हुआ करता था, जबकि देश एक है.