लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) मंगलवार को मऊ के घोसी में 'जन विश्वास यात्रा' को संबोधित करते हुए कहा कि बिचौलिए, गुंडे और अपराधी जेल में हैं और यही अखिलेश यादव (akhilesh yadav) के नवरत्न थे, इसलिए योगी उनके लिए अनुपयोगी हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ गरीबों, पिछड़ों, दलितों, वंचितों, महिलाओं और युवाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं क्योंकि उनके हित और अधिकारों के लिए काम किया है.
विपक्षी दलों की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए प्रधान ने कहा, 'पहले चंद लोगों की सरकार थी. उसे बिचौलिए पसंद थे, दहशतगर्द पसंद थे, गुंडे और माफिया पसंद थे. लेकिन हमारी डबल इंजन की सरकार गरीबों, पिछड़ों, दलितों, वंचितों, महिलाओं, युवाओं को केंद्र में रखकर काम करने वाली है.'
उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जनधन खातों में सीधे आर्थिक मदद भेजी, घर बनाने का पैसा खाते में डाला, बिजली दी, गैस कनेक्शन दिया, मुफ्त में अनाज दिया. महामारी के वक्त दाल, नमक, तेल भी दिया.