दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एमपी के धार में भीषण सड़क हादसा, Congress पार्षद समेत 3 की मौत - कांग्रेस पार्षद समेत 3 लोगों की मौत

एमपी के धार में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कांग्रेस पार्षद समेत 3 की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Dhar road accident
धार सड़क हादसा

By

Published : Apr 18, 2023, 11:47 AM IST

Updated : Apr 18, 2023, 2:18 PM IST

एमपी के धार में भीषण सड़क हादसा

धार। जिले के सरदारपुर में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कांग्रेस पार्षद समेत 3 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि कांग्रेस पार्षद अपने साथियों के साथ इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन से धार से कहीं जा रहे थे, तभी उनकी कार सामने जा रहे ट्राले की नीचे जा घुसी, जिसके बाद मौके पर ही सभी कार सवारों की मौत हो गई. वहीं ट्राला चालक फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

कांग्रेस पार्षद प्रथम गर्ग

ट्राले में जा घुसी कार:घटना बीती रात 3:00 बजे के आसपास का बताई जा रही है, जब धार की ओर से जा रही कार क्रमांक MP11CC2760 आगे चल रहे ट्राला क्रमांक UP78FN1865 में पीछे से जा घुसी. उक्त हादसे में सरदारपुर के 2 तथा राजगढ़ के 1 युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में सरदारपुर के वार्ड क्रमांक 7 के कांग्रेसी पार्षद प्रथम गर्ग (27 साल), अतुल त्रिवेदी (27 साल) और राजगढ़ के दलपुरा निवासी संदीप राठौड़(28 साल) की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस बल और क्षेत्र वासियों की मदद से ट्राले में पीछे फंसी कार से शवों को बाहर निकाला गया. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरदारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है, जहां चिकित्सकीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतकों के शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा.

अतुल त्रिवेदी

इन खबरों को जरूर पढ़ें...

जांच में जुटी पुलिस:घटना के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया, फिलहाल पुलिस में हादसे का शिकार हुए दोनों ही वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. लोगों के अनुसार घटना इतनी भीषण थी कि ट्राले में घुसी कार के परखच्चे उड़ गए, जिसे देख हर कोई सिहर उठा था. वहीं युवाओं की मौत से क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है.

Last Updated : Apr 18, 2023, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details