दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP कारम डैम की पानी की निकासी से हुआ मिट्टी का कटाव, CM शिवराज ने लोगों से की सर्तक रहने की अपील - कारम डैम को लेकर सीएम का ट्वीट

कारम बांध का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है, इसको लेकर सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लोगों से खरगोन, धार के प्रभावित गांवों में प्रवेश न करने की अपील की है. वहीं दूसरी तरफ उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने डैम के फूटने वाली अफवाह पर पूर्ण विराम लगाया है. Dhar Karam Dam, Dhar Dam Leakage

Dhar Karam Dam
धार कारम डैम में पानी की निकासी से हुआ मिट्टी का कटाव

By

Published : Aug 14, 2022, 10:28 PM IST

धार। कारम डैम की लीकेज के बाद परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है. ये परेशानी सिर्फ प्रशासन तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसका डर आम लोगों पर भी मंडरा रहा है. लोग उस क्षेत्र में रहते थे, जहां पर डैम के फूटने पर पानी का बहाव आता है. प्रशासन ने धार के 12 गांव को खाली करवा दिया है. यहां रहने वाले लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों में कैंप में जाने के लिए कह दिया गया है. Dhar Karam Dam

धार कारम डैम में पानी की निकासी से हुआ मिट्टी का कटाव

कारम डैम को लेकर सीएम का ट्वीट: कारम डैम के मामले पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "कारम बांध का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और वो और बढ़ेगा. ऐसे में सभी स्थानीय लोगों से अनुरोध है कि खरगोन, धार के प्रभावित गांवों में प्रवेश न करें और क्षेत्र में कोई मवेशी नहीं होना चाहिए. मैं सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील करता हूं. मैं अभी अपने वल्लभ भवन स्थित कंट्रोल रूम में बैठा हूं. मेरे साथ एसीएस इरीगेशन डिपार्टमेंट की पूरी टीम बैठी है. जो लाइव दृश्य हमने देखे हैं, उनमें कारम डैम से जो बायपास चैनल हमने बनाई थी, उसमें पानी बहुत तेजी से बढ़ रहा है. उसकी गति लगातार तेज होती जा रही है, इससे निकलने वाले पानी की मात्रा तेजी से बढ़ रही है." उन्होंने ट्वीट कर कहा कि "धार एवं खरगोन जिले के प्रभावित गांवों के सभी भाई-बहनों से मैं आग्रह कर रहा हूं कि कृपा करके कोई गांव में ना आए. अपने आपको सुरक्षित रखें. इस समय गांव में आना खतरे से खाली नहीं है. हमारी कोशिश है कि इंसान भी सुरक्षित रहें पशु भी." Dhar Dam Leakage

नहर के जरिए होगा कारम डैम का डैमेज कंट्रोल, आज छोड़ा जाएगा हजारों गैलन पानी

टनल में बढ़ रहा है पानी:कारम डैम को बचाने के लिए जो टनल बनाई गई थी, उसमें भी रविवार पानी तेजी से बढ़ने लगा है. ये पानी गांव की तरफ बढ़ रहा है, जिससे कई घरों में पानी घुसते नजर आ रहे हैं. इससे गांव के डूबने की स्थिति बन गई है. बांध से निकल रहा पानी बाढ़ का रूप ले चुका है. मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सभी मार्ग बंद कर दिए गए हैं. water released from Dhar Karam Dam

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16103021_548_16103021_1660493260629.png

मंत्री राजवर्धन ने कही ये बात:उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, "कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रमक खबर चलाई जा रही है कि डैम फूट गया है. यह बात पूरी तरह से गलत और निराधार है. विशेषज्ञों ने जलनिकासी के लिए डैम काटा है, जिससे जल्दी से जल्दी पानी निकाला जाए. हालात लगातार सुधरते जा रहे हैं और आज रात तक या कल सुबह तक स्थिति सामान्य होने की पूरी सम्भावना है. काटे गए डैम के साथ खुद की फोटो पोस्ट कर रहा हूं ताकि समस्त अफवाहों पर पूर्ण विराम लग जाए. Karam Dam Water level increases

ABOUT THE AUTHOR

...view details