दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Khalghat Bus Accident: रेलिंग तोड़ नर्मदा नदी में गिरी पुणे जा रही बस, 12 की मौत, 15 लोगों को बचाया गया - इंदौर से महाराष्ट्र बस एक्सीडेंट न्यूज़

मध्य प्रदेश के धार जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां इंदौर से पुणे की ओर जा रही एक बस नर्मदा नदी पर बने पुल से नीचे गिर गई. ये घटना खलघाट की है. बस में इंदौर-पुणे के कई लोग सवार थे. इंदौर कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा ने 12 लोगों की मौत की पुष्टि की है. मृतकों में आठ की शिनाख्त हो चुकी है . अन्य की शिनाख्त करने के प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.

Dhar Breaking News Passenger bus fell in Narmada river
धार में बड़ा हादसा

By

Published : Jul 18, 2022, 11:41 AM IST

Updated : Jul 19, 2022, 12:54 PM IST

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र रोडवेज की एक बस नर्मदा नदी के पुल से नीचे नर्मदा नदी में गिर गई. घटना खलघाट की है. बस में इंदौर-पुणे के कई लोग सवार थे. अब तक 12 लोगों के शव निकाल लिए गये हैं. राहत बचाव कार्य जारी है और 15 लोगों को बचा लिया गया है.

इंदौर से पुणे जा रही बस सुबह पौने दस बजे धामनोद में खलघाट के पास नर्मदा नदी में गिर गई. बस में महिलाओं-बच्चों समेत 40 यात्री सवार थे. अब तक 12 शव निकाले जा चुके हैं. इनमें 7 पुरुष और 4 महिला के शव हैं. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. रेलिंग तोड़कर पुल से नर्मदा में गिरी और फिर कोहराम मच गया.

धार में बड़ा हादसा

बताया जा रहा है कि बस खलघाट में टू-लेन पुल पर किसी वाहन को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित हो गई. ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और रेलिंग तोड़ते हुए बस नदी में जा गिरी. हादसे की जानकारी लगते ही खलघाट सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए हैं. इंदौर और धार से NDERF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. यह पुल पुराना बताया जा रहा है. बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन को बचाव और राहत कार्य के आदेश दिए हैं.

हादसा आगरा-मुंबई (एबी रोड) हाईवे पर हुआ. यह रोड इंदौर से महाराष्ट्र को जोड़ता है. घटनास्थल इंदौर से 80 किलोमीटर दूर है. जिस संजय सेतु पुल से बस गिरी, वो दो जिलो धार और खरगोन की सीमा पर बना है. आधा हिस्सा खलघाट (धार) और आधा हिस्सा खलटाका (खरगोन) में है. खरगोन से भी कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे हैं.

Last Updated : Jul 19, 2022, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details