धनु संक्रान्ति 16 दिसंबर सूर्य राशि परिवर्तन के दिन सूर्य उदय होने से पहले स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें. अर्घ्य देते समय सूर्यदेव की ओर न देखकर जल प्रवाह में सूर्य की किरणों की ओर देखें. अक्षत, गुड़, गंगाजल और कुमकुम के साथ तांबे के लोटे से अर्घ्य अर्पित करें. अर्घ्य देने के पश्चात सूर्यदेव से अपनी गलतियों की क्षमा मांगनी चाहिए. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. सूर्य ग्रह पद, पिता, प्रतिष्ठा, मान-सम्मान, आंखो तथा हड्डियों आदि के करक हैं. सूर्य ग्रह के धनु राशि में भ्रमण का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं. Dhanu shankranti 2022 rashifal . Surya rashi parivartan . kharmas 2022 . Sun transit in Sagittarius 16 December 2022 .
मेष राशि:
सूर्य अब धनु राशि में जाएगा. इससे एक महीने तक आपके सम्मान में वृद्धि होगी. आपके छुटे हुए काम बनने लगेंगे. विद्यार्थियों को भी सफलता मिलेगी. इनकम बढ़ेगी. उपाय- रोजाना भगवान सूर्य को जल में कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें.
वृषभ राशि:
सूर्य के धनु राशि में प्रवेश से वृषभ राशि के लोगों के प्रॉपर्टी से जुड़े फैसले अभी रोककर रखना चाहिए. कानूनी मामलों में भी आप दूरी बनाए रखें. इस महीने सेहत का विशेष ख्याल रखें. उपाय- प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें.
मिथुन राशि:
सूर्य के धनु राशि में आने से आपके जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकते हैं. बिजनेस पार्टनर से भी आपके संबंध मधुर नहीं रहेंगे. काम की अधिकता रहेगी. आप किसी यात्रा पर जाने की योजना भी बनाएंगे. उपाय- प्रतिदिन भगवान शिव का जलाभिषेक करें.
कर्क राशि:
सूर्य अब धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इससे एक महीने तक आपको काम काफी ज्यादा रहेगा. शत्रुपक्ष पर विजय प्राप्त होगी. सरकारी काम से आपको फायदा होगा. नए प्रोजेक्ट पर काम करने का अवसर मिलेगा. उपाय- आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करें.
सिंह राशि:
सूर्य के धनु राशि में गोचर करने से एक महीने तक का समय सिंह राशि के लोगों के लिए मध्यम रहेगा. प्रेम संबंधों के लिए समय थोड़ा मुश्किल रहेगा, लेकिन सामाजिक क्षेत्र में आपको सम्मान मिलेगा. उपाय- भगवान सूर्य के किसी भी मंत्र का जाप प्रतिदिन करें.
कन्या राशि:
धनु संक्रांति से एक महीने तक कन्या राशि के लिए थोड़ा मुश्किल वाला रह सकता है. इस दौरान अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कार्यक्षेत्र में भी ज्यादा काम का तनाव रहेगा. जमीन-जायदाद के काम में कठिनाई आएगी. उपाय - प्रतिदिन सूर्याष्टक का पाठ करें.