दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धनबाद जज मौत मामला: दो पुलिस अधिकारी निलंबित, 243 संदिग्ध हिरासत में - अतिरिक्त जिला न्यायाधीश उत्तम आनंद

धनबाद के एसएसपी (Dhanbad SSP) संजीव कुमार ने बताया कि धनबाद जज मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए एक बड़ा अभियान चलाया गया. करीब 243 संदिग्धों से पूछताछ की गई. वहीं, 17 अन्य को गिरफ्तार किया और दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया.

धनबाद जज मौत मामला
धनबाद जज मौत मामला

By

Published : Aug 2, 2021, 10:48 AM IST

Updated : Aug 2, 2021, 11:53 AM IST

धनबाद :झारखंड के धनबाद में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (अष्टम) उत्तम आनंद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में धनबाद पुलिस ने 243 लोगों को हिरासत में लिया. वहीं, 17 अन्य को गिरफ्तार किया और दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया.

झारखंड के धनबाद (Dhanbad of Jharkhand) में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश उत्तम आनंद (Additional District Judge Uttam Anand) की मौत के मामले में दोषी को पकड़ने के लिए पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान पुलिस ने 243 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

वहीं, न्यायाधीश को टक्कर मारने वाले ऑटो की चोरी की प्राथमीकि दर्ज करने में देरी के लिए पाथरडीह थाने के प्रभारी उमेश मांझी को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक करने पर प्रशिक्षु दरोगा आदर्श कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है.

धनबाद के एसएसपी

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस अभियान के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 17 गिरफ्तारियां भी की है. वहीं, 53 होटलों की जांच की गई.

पढ़ें :धनबाद जज मौत मामला : आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया

एसएसपी ने कहा कि हमने बिना किसी वैध दस्तावेज के लगभग 250 ऑटोरिक्शा जब्त किए और मामले की जांच जारी रखी गई है.

250 ऑटोरिक्शा जब्त

बता दें कि जस्टिस आनंद 28 जुलाई को सुबह सैर पर निकले थे और रास्ते में उन्हें एक ऑटो रिक्शे ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक ने तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था जिसे उच्च न्यायालय की निगरानी में मामले की जांच करनी है.

पुलिस ने बताया था कि ऑटो चालक लखन कुमार वर्मा धनबाद के सुनार पट्टी का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपित राहुल वर्मा भी स्थानीय निवासी है और लखन कुमार वर्मा ने स्वीकार किया है कि घटना के वक्त ऑटो वही चला रहा था. उसकी गिरफ्तारी गिरिडीह से हुई जबकि दूसरे आरोपित राहुल वर्मा की गिरफ्तारी धनबाद स्टेशन से हुई.

इस बीच शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा कर दी जिसका दिवंगत न्यायाधीश के परिजनों ने स्वागत किया है.

Last Updated : Aug 2, 2021, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details