धनबाद : जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को झारखंड सरकार के अनुरोध और केंद्र से आगे की अधिसूचना पर केस दर्ज कर लिया है. न्यायाधीश आनंद की मौत 28 जुलाई को सुबह टहलने के दौरान वाहन से टक्कर लगने से हुई थी. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत से पहले किसी भारी और ठोस वस्तु से सिर टकराने की बात सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार जज की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई है. शव के पोस्टमार्टम के दौरान मेडिकल बोर्ड को सिर में चोट के दस निशान मिले हैं. जिसमें तीन चोट के निशान सिर के ऊपरी हिस्से में हैं. वहीं सात चोट के निशान सिर के अंदरूनी भाग में पाए गए हैं. रिपोर्ट में चोट लगने के कारण भारी मात्रा खून बह जाने की बात सामने आई है.
बता दें कि 28 जुलाई को जज उत्तम आंनद रणधीर वर्मा चौक के पास जख्मी अवस्था में पड़े मिले थे. घटना का सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई. फुटेज में एक ऑटो जज को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रहा है. जज की पत्नी के बयान पर सदर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. एडीजे संजय लाटकर के नेतृत्व में एसआईटी की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. एसआईटी की टीम ने इस केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रिमांड पर लेकर दोनों से पुलिस ने पूछताछ भी की. इसके साथ ही जज उत्तम आंनद के द्वारा जिन मामलों की सुनवाई की जा रही थी. उन सभी मामलों की एसआईटी जांच कर रही है.
मामले की होगी सीबीआई जांच