नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज उन सभी हमलों की रिपोर्ट और शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सीबीआई और आईबी को फटकार लगाई. अदालत ने कहा कि जजों की सुरक्षा के प्रति सीबीआई और आईबी संवेदनशील नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को धनबाद न्यायाधीश की मौत के मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि जब जज ने धमकियों के बारे में शिकायत की तो जांच एजेंसियों ने इसके प्रति ध्यान नहीं दिया.
कोर्ट ने कहा कि जजों को धमकाना, उन्हें न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से परेशान करना एक हाई प्रोफाइल मामला है और आदेश उनके पक्ष में नहीं है, तो अपमानजनक संदेश भेजकर उन्हें परेशान करना एक नया 'ट्रेंड' बन गया है.
उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर ऐसे मामलों में सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं. शीर्ष अदालत ने पिछले साल आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश का जिक्र कर रहे थे, जिसमें उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट की सीबीआई जांच का निर्देश दिया गया था. एक या दो जगहों पर, अदालतों ने सीबीआई जांच का आदेश दिया. यह कहना दुखद है कि सीबीआई ने कुछ नहीं किया है. हमें सीबीआई के रवैये में कुछ बदलाव की उम्मीद थी, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ है.
पढ़ें :रिलायंस-फ्यूचर ग्रुप की डील को SC से झटका, अमेजन के पक्ष में फैसला
बेंच ने धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश उत्तम आनंद के मौत की जांच में प्रगति के बारे में अदालत को अवगत कराने के लिए 10 अगस्त को सीबीआई की उपस्थिति की मांग की. इससे पहले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य सचिव और डीजीपी के जरिए झारखंड सरकार (Jharkhand Government) से जांच रिपोर्ट भी मांगी थी.