देहरादून :नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी पर डॉ. धन सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आलाकमान के निर्णय पर सभी विधायकों की सहमति है और इस फैसले से सभी खुश हैं. पार्टी में सबकुछ ठीक है और आगामी 2022 विधानसभा चुनाव नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.
बता दें कि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के घर पर बैठक चल रही थी. जहां कई विधायक मौजूद थे. बैठक के बाद मीडिया को डॉ. धन सिंह रावत ने यह बयान दिया है. धन सिंह रावत ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होगी.
किसी को भी नाराज होने का अधिकार नहीं