District Panchayat Member Atempted Self Immolation: सामान्य सभा की बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्य ने खुद पर डाल लिया मिट्टी का तेल...जानिए फिर क्या हुआ ? - जिला पंचायत उपाध्यक्ष
District Panchayat Member Atempted Self Immolation धमतरी जिला पंचायत की सामान्य सभा में जमकर हंगामा बरपा. जिला पंचायत सदस्य ने सामान्य सभा के दौरान ही आत्मदाह की कोशिश भी की. इस हंगामे के चलते 15वें वित्त आवंटन के लिए होने वाली बैठक रद्द कर दी गई.
जिला पंचायत सदस्य ने खुद पर डाल लिया मिट्टी का तेल
By
Published : Aug 10, 2023, 8:38 PM IST
|
Updated : Aug 10, 2023, 11:23 PM IST
जिला पंचायत सदस्य ने खुद पर डाल लिया मिट्टी का तेल
धमतरी: जिला पंचायत सामान्य सभा में गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने आत्मदाह की कोशिश की. सभा के बीच में ही उसने खुद पर केरोसिन डाल लिया और आग लगाने की कोशिश की. देखते ही देखते हंगामा मच गया. अन्य सदस्यों ने तुरंत उनसे मिट्टी तेल का डिब्बा और माचिस छीन लिया. जिला पंचायत सदस्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
15वें वित्त की राशि आवंटन से पहले हुई घटना:यह पूरा मामला गुरुवार दोपहर का है. जिला पंचायत धमतरी के भाजपा समर्थित सदस्य ने सामान्य सभा की बैठक में उस समय अपने शरीर पर मिट्टी तेल छिड़क लिया, जब 15वें वित्त की राशि के आवंटन की कार्रवाई होने वाली थी. मिट्टी तेल छिड़कने के बाद बैठक रद्द कर दी गई. सदस्य खूबलाल ध्रुव को पुलिस और अधिकारी जिला पंचायत सीईओ के कमरे में ले गए. शरीर में लगे मिट्टी तेल को साफ किया और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
खूबलाल ध्रुव ने लगाया सौतेला व्यवहार करने का आरोप:जिला अस्पताल में भर्ती खूबलाल ध्रुव ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास किया जाता है लेकिन सौतेला व्यवहार किया जाता है. 15 वें वित्त की राशि के आवंटन में भी भेदभाव किया जाता है इसलिए ऐसा कदम उठाया. इधर इस पूरे घटनाक्रम से अधिकारी भी सकते में आ गए. वहीं खूबलाल ध्रुव से मिलने धमतरी विधायक रंजना साहू भी अस्पताल पहुंचीं.
कांग्रेस आदिवासियों के सम्मान की बात करती है, लेकिन आज सामने क्यों नहीं आ रही है. एक जनप्रतिनिधि अपने काम को निभा रहा है, उसके साथ भेदभाव किया जा रहा है. केंद्र की 15वें वित्त की राशि में जो भेदभाव किया जा रहा है, वह गलत है.-रंजना साहू, धमतरी विधायक
घटना के बाद पारित हुआ निंदा प्रस्ताव:जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर ने कहा कि जिला पंचायत का सदन एक पवित्र सदन है. यहां सभी क्षेत्रों के कार्यों की समीक्षा की जाती है. लेकिन सदस्य खूबलाल ध्रुव ऐसा कर आखिर क्या संदेश देना चाहते थे, वही जानें. इस घटना के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया. इस तरह की राजनीति सही नहीं है. सामान्य सभा में चर्चा कर कार्य अनुमोदन कर स्वीकृति दी जाती है.
जिला पंचायत के सदस्य खूबलाल ध्रुव यह कृत्य करने के लिए पहले से मानसिकता बनाकर आए थे. इस तरह की ओछी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कार्रवाई की मांग की जाएगी. -निशु चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष
दरसअल जिला पंचायत धमतरी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत कुल 13 सदस्य हैं. जिसमें खूबलाल ध्रुव, अनीता ध्रुव और दमयंतीन साहू भाजपा से तीन जिला पंचायत सदस्य हैं. भाजपा के सदस्यों का आरोप है कि उनके क्षेत्र के विकास के लिये पंद्रहवीं वित्त की राशि को लेकर भेदभाव किया जाता है.