धमतरी: बालोद के जगतरा में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हुआ. हादसे में धमतरी के सोरम गांव के 11 लोगों की मौत हो गई. इसमें एक ही परिवार की 10 लोग और एक रिश्तेदार शामिल हैं. जगतरा में हुई घटना में परिवार के मुखिया धरमराज साहू सहित उनका परिवार एक पल में खत्म हो गया. धरमराज किसान होने के साथ साथ पेशे से एक छोटे व्यवसायी भी थे. जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार दोपहर सभी शवों को सोरम लाया गया, जहां दाह संस्कार किया गया. एक साथ इतनी चिताओं को देख पूरा गांव रो पड़ा.
जब 7 एबुंलेस में आए 11 लोगों को शव:सोरम गांव के कलामंच में जब 7 अलग अलग एम्बुलेंस से 11 लोगों के शवों को लाया गया तो सबकी आंखे नम हो गई. कोई परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटा रहा तो कोई श्रद्धांजलि देते दिखा. एक ही परिवार के 10 मेंबर और एक ड्राइवर (रिश्तेदार) का शव गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. लोगों की आंखों से बह रहे आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे. शवों को देखने के लिए आसपास क्षेत्र के लोग इंतजार में घंटों खड़े रहे. शव आने से पहले ही धमतरी विधायक रंजना साहू सहित जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का आना शुरू हो गया था.
एक पल में खत्म हो गया धरमराज का कुनबा:इस दर्दनाक हादसे में धरमराज साहू (55 वर्ष), उनके बेटे केशव साहू (34 वर्ष), पत्नी उषा साहू (52 वर्ष), भाई की पत्नी लक्ष्मी साहू (45 वर्ष0, बहू टोमिन साहू (33 वर्ष) सहित परिवार की संध्या साहू (24 वर्ष), रमा साहू (20 वर्ष), शैलेंद्र साहू (22 वर्ष), योग्यांश साहू (3 वर्ष), ईशान साहू (डेढ़ वर्ष), रिश्तेदार व ड्राइवर डोमेश ध्रुव (19 वर्ष) की मौत हुई है.