दिल्ली

delhi

शर्मनाक करतूत : आटे में थूककर बना रहा था रोटी, ढाबा मालिक समेत 6 गिरफ्तार

By

Published : Jan 12, 2022, 9:57 AM IST

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाहरी इलाके काकोरी के एक रोड साइड ढाबे में एक कुक रोटी बनाने के लिए आटे में थूकता हुआ मिला. आटे में थूकने वाला उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और ढाबा मालिक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया.

Spitting roti making video viral
Spitting roti making video viral

लखनऊ :लखनऊ के काकोरी इलाके में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.

पिछले दिनों काकोरी के अली ढाबे का एक वीडियो वायरल हुआ. 22 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में यह देखा गया कि तंदूर में रोटी डालने वाला शख्स किसी से बात कर रहा है. वह तंदूर में रोटी डालने से पहले आटे में थूक रहा है. काकोरी के सहायक पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार के अनुसार, इस मामले में ढाबा मालिक, रोटी बनाने वाला रसोइया समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में ढाबा मालिक याकूब, हेल्पर दानिश, हाफिज, मुख्तार, फिरोज और अनवर है.

थूकने का वायरल वीडियो, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की.

सहायक पुलिस आयुक्त के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत लापरवाही से बीमारी फैलाने की आरोप में केस दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने खुलासा किया कि अली ढाबा का यह वीडियो सोशल मीडिया में सुशील राजपूत नाम के एक शख्स ने अपलोड किया था. वीडियो को दूर से शूट किया गया है. पुलिस आरोप का पता लगाने के लिए वीडियो की पड़ताल कर रही है.

बता दें पिछले साल फरवरी में रोटी के आटे पर थूकने का एक वीडियो वायरल हुआ था. तब मेरठ से नौशाद नाम के एक शख्स पर रोटी के आटे में थूकने का आरोप लगाया था. पुलिस जांच में नौशाद ने बताया था कि वह 10-15 साल से रोटी बना रहा है और शुरू से ही रोटियों पर थूकता रहा है.

( आईएएनस इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details