जयपुर.प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. बहन-बेटियों के साथ छेड़खानी और रेप की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. लगभग हर रोज प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच बढ़ती रेप की घटनाओं पर राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एमएल लाठर का एक गैर-जिम्मेदाराना बयान सामने आया है. लाठर ने कहा, ऑनलाइन क्लासेज से रेप केस बढ़े हैं. कोरोना समय में ऑनलाइन क्लासेज दुष्कर्म का कारण बना है.
डीजीपी एमएल लाठर (DGP ML Lather) ने भी माना है कि, प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं. जैसे ही कोई भी मामला सामने आ रहा है, पुलिस उसमें त्वरित कार्रवाई भी कर रही है. लाठर का कहना है, प्रदेश में दुष्कर्म के जो मामले हाल ही में सामने आए हैं, उनमें यह देखा गया है कि दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी नशे के और अश्लील वीडियो (Porn video) देखने के आदी हैं. उसी के चलते उन्होंने दुष्कर्म की वारदातों को अंजाम दिया है. मामला चाहे गोविंदगढ़ का हो या भीलवाड़ा का, तमाम मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
वहीं झुंझुनू के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द कोर्ट में चालान पेश किया, जिसके चलते आरोपी को फांसी की सजा दी गई है. लाठर ने कहा, झुंझुनू दुष्कर्म मामले में आरोपी नशे का आदि है और इसके साथ ही पोर्न वीडियो भी देखता था. उसी के चलते उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. ऐसी प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने की सख्त जरूरत है और इस दिशा में महत्वपूर्ण काम भी किए जाने हैं.