श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद परिजनों को आर्थिक मदद के लिए 2.78 करोड़ रुपये की राशि मुआवजे या स्पेशल वेलफेयर रिलीफ के रूप में स्वीकृत की है. यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी.
इससे पहले पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने गत तीन नवंबर को गृह मंत्रालय, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सहित अन्य लोगों को शहीद पुलिसकर्मियों के 40 परिजनों की पुलिस कर्मियों के रूप में नियुक्ति के लिए धन्यवाद दिया था.
डीजीपी ने ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला, मुख्य सचिव डॉ एके मेहता, प्रमुख सचिव गृह शालीन काबरा और गृह मंत्रालय और गृह विभाग के अन्य अधिकारियों को अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी करने के लिए धन्यवाद दिया था.