अहमदाबाद: बांग्लादेश के चटगांव से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबु धाबी जा रहे एयर अरबिया के एक विमान को सोमवार को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया, क्योंकि विमान का एक इंजन बीच हवा में खराब हो गया था. भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
उन्होंने बताया कि विमान का एक इंजन बीच हवा में 'ठप' होने और इंजन फेल होने की चेतावनी आने के बाद विमान को सोमवार रात करीब नौ बजकर 25 मिनट पर अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतारा गया. अधिकारियों ने कहा कि चेतावनी के संकेत के कारण, चालक दल को आपातकालीन कॉल करना पड़ा और विमान को हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करने की अनुमति दी गई.