दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Urinating in Air India flight: एयर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना, पायलट का लाइसेंस सस्पेंड - pilots license suspended

विमान में शंकर मिश्रा की शर्मनाक हरकत मामले में डीजीसीए ने एयर इंडिया पर जुर्माना ठोका है. इसके साथ-साथ पायलट का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है.

Etv BharatAir India fined Rs 30 lakh, pilot's license suspended (file photo)
Etv Bharatएयर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना, पायलट का लाइसेंस सस्पेंड (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 20, 2023, 1:49 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 2:13 PM IST

नई दिल्ली:विमान में शर्मनाक हरकत मामले में डीजीसीए ने नियमों के उल्लंघन के लिए एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. वहीं, उड़ान के पायलट-इन-कमांड के लाइसेंस को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने के लिए 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया और एआई की निदेशक-इन-फ्लाइट सेवाओं पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. बता दें कि हाल में एयर इंडिया (AI) के यात्री के पेशाब करने का मामला सामने आया था.

इससे पहले विमानन कंपनी एअर इंडिया ने पिछले साल नवंबर में अपनी एक उड़ान के दौरान एक महिला सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा पर चार माह का यात्रा प्रतिबंध लगाया है. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. यह घटना 26 नवंबर 2022 को न्यूयार्क से दिल्ली आ रही उड़ान में हुई थी. सूत्रों ने बताया कि विमानन कंपनी ने मिश्रा पर चार माह का उड़ान प्रतिबंध लगाया है.

एअर इंडिया के सीईओ स्तर की आंतरिक बैठक में यह फैसला लिया गया. डीजीसीए का कहना है कि एअर इंडिया ने शंकर मिश्रा पर चार महीने का बैन लगाया है. अन्य एयरलाइंस भी मिश्रा पर इसी तरह का बैन लगा सकते हैं. इससे पहले एअर इंडिया ने मिश्रा पर 30 दिनों का बैन लगाया था. शंकर मिश्रा की महिला यात्री पर पेशाब करने का आरोप में गिरफ्तारी 7 जनवरी को हुई थी.

आरोपित मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि कई दिनों तक शंकर मिश्रा फरार था. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन की मदद से उसकी तलाश की थी. वह मुंबई का रहने वाला है. मामले को लेकर महिला यात्री ने शिकायत की थी. महिला ने अपनी शिकायत में लिखा, 'मैं एयर इंडिया की फ्लाइट AI102 पर अपनी बिजनेस क्लास यात्रा के दौरान हुई भयानक घटना के बारे में बताने के लिए लिख रही हूं.

ये भी पढ़े- Air India Pee gate: एअर इंडिया ने बदसलूकी मामले में शंकर मिश्रा पर 4 महीने का लगाया प्रतिबंध

उड़ान के दौरान, लंच के तुरंत बाद लाइट बंद कर दी गई थी. इसके बाद मैं सोने की तैयारी कर रही थी, तभी नशे में धुत्त एक यात्री ने मुझपर पेशाब कर दिया.'विमानन कंपनी एअर इंडिया में महिला पर कथित रूप से पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा के मामला इसलिए भी सुर्खियों में रहा क्योंकि महिला के सनसनीखेज आरोपों के बाद पिता की भूमिका पर भी रिपोर्ट्स सामने आईं. आरोपी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करता है. आरोपों के बाद कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है.

Last Updated : Jan 20, 2023, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details