दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DGCA deregisters SpiceJets 2 Boeing planes : डीजीसीए ने स्पाइसजेट के दो बोइंग विमानों का पंजीकरण रद्द किया - dgca spicejet aircraft

डीजीसीए ने स्पाइसजेट के दो बोइंग 737-800 विमानों का पंजीकरण रद्द कर दिया है. वहीं स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने इस बारे में कहा कि इससे उसके परिचालन में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

SpiceJets planes
स्पाइसजेट के विमान

By

Published : Mar 10, 2023, 6:10 PM IST

नई दिल्ली : नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट के दो बोइंग 737-800 विमानों का पंजीकरण रद्द कर दिया है. इसबीच कंपनी ने कहा कि इन विमानों को 'सहमति के साथ' लौटाया जा रहा है. स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि दो विमानों की वापसी से उसके परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. नियामक की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार, डीजीसीए ने क्रमशः छह और नौ मार्च को वीटी-एसजेडके और वीटी-एसवायए को अपंजीकृत कर दिया.

केप टाउन संधि के तहत पट्टेदार और ऋणदाता चूक होने की स्थिति में पट्टे पर लिए गए विमान का पंजीकरण रद्द करने की मांग कर सकते हैं. इस तरह के अनुरोध अपरिवर्तनीय विपंजीकरण और निर्यात अनुरोध प्राधिकरण (आईडीईआरए) के तहत किए जाते हैं.

प्रवक्ता ने शुक्रवार को बयान में कहा, 'एक विमान लंबी अवधि के लिए जमीन पर है और उसे पहले ही वापस किया जाना था. दूसरे विमान को इंजन में कुछ समस्या के कारण वापस किया जा रहा है. दोनों विमानों को सबसे कुशल तरीके से सहमति से वापस किया जा रहा है. इससे हमारे कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा.' इस समय स्पाइसजेट के बेड़े में कितने विमान है, इसका पता नहीं चल सका है. गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में कंपनी के छह बोइंग-737 विमानों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया था.

हवाई यातायात नियंत्रकों की निगरानी कार्य अवधि मानदंडों की समयसीमा नौ जून तक बढ़ी- नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हवाई यातायात नियंत्रकों की निगरानी कार्य अवधि को सीमित करने और अन्य नियमों को लागू करने की समय सीमा नौ जून तक बढ़ा दी है. यह फैसला भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अनुरोध के लिया गया. एएआई ने टहवाई यातायात सेवाओं में लगे वायु यातायात नियंत्रण अधिकारियों (एटीसीओ) की निगरानी कार्य अवधि को सीमित करने और आराम करने संबंधी जरूरतोंट संबंधी सीएआर में छूट देने की मांग की थी. सीएआर नागर उड्डयन जरूरतों को संदर्भित करता है. इन मानदंडों को लागू किए जाने की समय सीमा नौ जून तक बढ़ा दी गई है. पहले सीएआर को इसी महीने लागू होना था. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी समय सीमा बढ़ाने की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें - DGCA Approved Modification: एचएएल के हिंदुस्तान-228 विमान के संशोधन को डीजीसीए की मंजूरी

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details