दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DGCA ने गो फर्स्ट से 30 दिन में पुनरुद्धार योजना पेश करने को कहा - Go First airlines

डीजीसीए (DGCA) ने संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट से 30 दिन के भीतर एकीकृत पुनरुद्धार योजना पेश करने के लिए कहा है. बता दें कि कंपनी की उड़ानें तीन मई से बंद हैं.

Go First airlines
एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट

By

Published : May 25, 2023, 6:41 PM IST

नई दिल्ली : नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने संकटग्रस्त एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट से अपना परिचालन फिर शुरू करने से पहले विस्तृत पुनरुद्धार योजना पेश करने को कहा है. एक सूत्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी. स्वैच्छिक दिवाला कार्यवाही का सामना कर रही किफायती सेवा देने वाली कंपनी की उड़ानें तीन मई से बंद है.

सूत्र ने कहा कि डीजीसीए ने 24 मई को कंपनी को परिचालन की बहाली के लिए 30 दिन के अंदर एकीकृत पुनरुद्धार योजना पेश करने के लिए कहा है.डीजीसीए ने इसके बाद एयरलाइन से संचालन योग्य विमान, पायलट और अन्य कर्मियों, देखभाल प्रबंधन और कोष समेत अन्य चीजों की जानकारी देने के लिए कहा था.

बता दें कि इससे पहले नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा था कि संकट में फंसी एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट को उड़ानों की फिर अनुमति देने से पहले उसकी तैयारियों का ऑडिट करेगा. हालांकि नकदी संकट से जूझ रही गो फर्स्ट की उड़ानें तीन मई से बंद हैं. फिलहाल एयरलाइन स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यवाही में है.

इस संबंध में डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा था कि एयरलाइन ने नियामक के कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है, जिससे संकेत मिलता है कि वह जल्द से जल्द उड़ानों को फिर से शुरू करने पर काम कर रही है. वहीं एयरलाइन ने मंगलवार को कर्मचारियों को भेजे पत्र में कहा था, 'डीजीसीए आने वाले दिनों में हमारी तैयारियों की जांच करने के लिए एक ऑडिट करेगा. एक बार नियामक द्वारा मंजूरी मिलने के बाद हम जल्द दोबारा परिचालन शुरू कर देंगे.'

गो फर्स्ट ने कहा कि सरकार ने बहुत सहयोग दिया है और एयरलाइन को जल्द से जल्द परिचालन शुरू करने के लिए कहा है. इसके अलावा कर्मचारियों को मंगलवार रात भेजी गई सूचना में कहा गया है कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ने आश्वस्त किया है कि परिचालन शुरू होने से पहले कर्मचारियों का अप्रैल माह का वेतन उनके खातों में डाल दिया जाएगा. इसके अलावा आगामी महीने से वेतन का भुगतान हर महीने के पहले सप्ताह में किया जाएगा. यह सूचना गो फर्स्ट के परिचालन प्रमुख रजित रंजन ने कर्मचारियों को भेजी है.

ये भी पढ़ें - Go First News : गो फर्स्ट के कर्मचारियों का खुशी से खिला चेहरा, एयरलाइन परिचालन से पहले देगी सैलरी

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details