बजरंगियों के नारे के खिलाफ लगे सर तन से जुदा के नारे देवास।मध्यप्रदेश के इंदौर में पठान मूवी के विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से लगे धर्म विरोधी नारे का असर देवास में देखने को मिला. जहां नमाज के बाद सैकड़ों की तादात में एकत्रित होकर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने देवास एसपी शिवदयाल सिंह के ऑफिस के सामने चक्का जाम और जोर-जोर से नारेबाजी भी करते नजर आए.
मुस्लिम समाझ ने नारे के खिलाफ ज्ञापन दिया:इस दौरान जमकर नारेबाजी के बाद मुस्लिम समाज ने धर्म विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्ञापन भी दिया. पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर नमाज के बाद एसपी ऑफिस के सामने एकत्रित होने का आह्वान किया गया था. जिसके बाद यह उग्र प्रदर्शन शुरू हुआ, जो करीब 1 घंटे तक चलता रहा. इस पूरे प्रदर्शन के दौरान विवादित सर तन से जुदा के भी नारे लगाए गए. शहर के थाने के प्रभारी, ASP, CSP, DSP सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर नमाज के बाद एसपी ऑफिस के सामने एकत्रित होने का आह्वान किया गया था. जिसके बाद यह उग्र प्रदर्शन शुरू हुआ. जो करीब 1घंटे तक चलता रहा. इस पूरे प्रदर्शन के दौरान विवादित नारा सर तन से जुदा के नारे भी लगाए गए.
Indore Protest: बजरंगियों के आपत्तिजनक नारों पर मुस्लिम समाज ने दर्ज कराया केस, थानों का घेराव, प्रदर्शन
इंदौर में भी लगे आपत्तिजनक नारे: बता दें आज इंदौर में भी ऐसा ही कुछ मामला सामने आया था, जहां बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फिल्म पठान को लेकर इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में इंदौर के छतरीपुरा थाने पर भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म पठान को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक नारे लगा दिए जिस पर माहौल गरमा गया. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मुस्लिम समाज के लोगों ने थाने का घेराव कर बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया. वहीं मामले में समाज के नेताओं ने कहा कि शहर का अमनो-अमान खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. धर्म के खिलाफ दुनिया के किसी भी कोने में कोई भी आपत्तिजनक शब्द बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Khandwa Controversy जुलूस में लगे विवादित सर तन से जुदा के नारे, वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
पहले भी लगे नारे: एमपी के जिले में सर तन से जुदा जैसे नारे पहली दफा नहीं लगे हैं, इससे पहले भी कई बार ये नारे लगे हैं. जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. कुछ दिनों पहले खंडवा में जुलूस के दौरान विवादित नारे लगाए जाने का मामला सामने आया था. जिसका वीडियो सामने आया था. जहां भीड़ में शामिल कुछ युवक सर तन से जुदा के नारे लगा रहे था.