देवशयनी एकादशी को आषाढ़ी एकादशी के साथ-साथ महा एकादशी, पद्मनाभा एकादशी, तोली एकादशी, आषाढ़ी एकादशी, हरिशयनी एकादशी जैसे नामों से अलग-अलग तरीके से जाना जाता है. लेकिन हर जगह ये एकादशी आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष का ग्यारहवें दिन मनायी जाती है. अबकी बार देवशयनी एकादशी 2023 जून माह के आखिर में पड़ रही है. इस दिन से भगवान विष्णु पूर्ण मानसिक विश्राम के लिए योग निद्रा में चले जाएंगे.
देवशयनी एकादशी 2023 का दिन भगवान विष्णु के आराधकों व अनुयायियों के लिए खास महत्व वाला होता है. वैष्णव समुदाय से जुड़े लोग इसे विधि विधान से मनाते हुए भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करके उनको योग निद्रा में चले जाने का पर्व मनाते हैं.
हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष का ग्यारहवें दिन सूर्य के मिथुन राशि में प्रवेश करने से इसकी शुरूआत होती है. इसके साथ-साथ आषाढ़ और कार्तिक महीने के बीच चतुर्मास की शुरुआत होती है. कहा जाता है कि यह चार महीने की एक पवित्र समयावधि है, जिसमें भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा वर्जित रहती है, क्योंकि इस दौरान श्रीहरि विष्णु पूर्ण मानसिक विश्राम के लिए योग निद्रा में रहते हैं और सृष्टि का संचालन भगवान शिव किया करते हैं.