दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kedarnath Dham: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब गर्भगृह में कर सकेंगे स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन - केदारनाथ मंदिर न्यूज़

केदारनाथ आने वाले तीर्थ यात्री अब गर्भगृह में जाकर बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे. इसके साथ ही वे बाबा केदार के स्वयंभू शिवलिंग को भी छू सकते हैं. बदरी-केदार मंदिर समिति ने भीड़ कम होने के बाद ये फैसला लिया गया है.

Kedarnath Dham 2022
केदारनाथ धाम 2022

By

Published : Jul 2, 2022, 3:33 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 4:12 PM IST

केदारनाथ: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिये अच्छी खबर है. अब केदारनाथ पहुंचने वाले भक्त बाबा केदार के गर्भगृह के दर्शन करने के साथ ही बाबा केदार के स्वयंभू शिवलिंग का जलाभिषेक भी कर सकेंगे. मानसून सीजन शुरू होने के बाद तीर्थ यात्रियों की संख्या में कमी आने के बाद बदरी-केदार मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह के दर्शन तीर्थयात्रियों को कराने का फैसला लिया है.

बता दें अभी तक केदारनाथ आने वाले भक्त बाबा केदार के दर्शन मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित सभा मंडप से ही कर रहे थे. तीर्थ यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक थी कि तीर्थ यात्रियों को मंदिर के गर्भगृह में नहीं भेजा जा रहा था. भक्तों को दूर से ही बाबा केदार के निर्वाण एवं श्रृंगार दर्शन मंदिर समिति की ओर से कराये जा रहे थे. मानसून सीजन शुरू होते ही तीर्थ यात्रियों की संख्या में कमी आई है. जिसके बाद बदरी-केदार मंदिर समिति ने भक्तों को बाबा केदार के दर्शन गर्भगृह से कराने का फैसला लिया है. मंदिर समिति के इस फैसले के बाद बाबा केदार के भक्त जहां बाबा केदार के स्वयंभू शिवलिंग को छू सकते हैं, वहीं अब आसानी से बाबा का जलाभिषेक भी कर सकेंगे.

केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी.

पढ़ें-Reality Check: हरिद्वार में प्लास्टिक बैन अभियान फेल, निगम के रिश्वतखोर बने रोड़ा !

बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने बताया कि कपाट खुलने के बाद यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक थी कि सभी श्रद्धालुओं को मंदिर के गर्भ गृह के दर्शन नहीं कराए जा सकते थे. भक्तों को सभा मंडप से ही बाबा के दर्शन कराये जा रहे थे. अब भीड़ कम होने के साथ भक्तों को गर्भगृह के दर्शन भी हो सकेंगे. उन्होंने कहा अगर दोबारा से भीड़ बढ़ती है तो फिर सभा मंडप से ही दर्शन कराये जाएंगे.

Last Updated : Jul 2, 2022, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details