अयोध्याः अगले वर्ष जनवरी 2024 महीने की संभावित 22 जनवरी को राम लला मंदिर (Darshan of Ramlala in Ayodhya) के उद्घाटन व दर्शन को लेकर जहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) देश के प्रधानमंत्री से लेकर साधु संतों को आमंत्रित करने के लिए लिस्ट बना चुका है. वहीं, इस आयोजन के संपूर्ण होते ही 26 जनवरी से पूरे देश में रामलला मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भक्तों को आमंत्रित किया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पूरे देश भर की जनता से आह्वान किया है कि 26 जनवरी से वह राम मंदिर में आकर दर्शन और पूजन कर लें. हालांकि वीवीआईपी से इससे दूर रहने की अपील की गई है. आमंत्रण पर ही आने के लिए कहा गया है.
हमने एक व्यवस्था बनाई है की मौसम को देखते हुए अलग-अलग राज्यों के लोगों को आमंत्रित करें. उदाहरण के तौर पर ठंड के महीने में दक्षिण भारत के लोगों को आने में असुविधा होगी. इसे ध्यान में रखते हुए हम कमेटी बनाकर टेलिफोनिक संवाद के जरिए अलग-अलग राज्य के लोगों को अलग-अलग समय पर अयोध्या आने के लिए आमंत्रित करेंगे. उनके यहां आकर रहने और खाने की व्यवस्था हम करेंगे. हम पूरे विश्व को भगवान राम के दर्शन के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.