हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में बैसाखी पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला. हरकी पैड़ी समेत विभिन्न गंगा घाटों पर सुबह से श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. देश भर से आये श्रद्धालु ने गंगा स्नान कर दान-पुण्य प्राप्त किया. वहीं, बैसाखी स्नान पर्व पर करीब 9 लाख 45 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. पुलिस-प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे, साथ ही सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई थी.
दरअसल, बैसाखी के अवसर पर गेहूं की फसल तैयार हो जाती है और इस दिन से फसल कटनी शुरू हो जाती है. जबकि इसी दिन खालसा पंथ की स्थापना भी की गयी थी. इसलिए हिंदू और पंजाबी समुदाय के लोग पर्व को धूमधाम से मनाते हैं. बैसाखी पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है. इसलिए हरिद्वार में बैसाखी को लेकर खासी भीड़ देखने को मिलती है. पर्व पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि वो साल भर से त्योहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं और इस अवसर पर गंगा स्नान करने का खासा महत्व है.
पढ़ें-मौनी अमावस्या पर हर हर गंगे से गूंजा हरिद्वार, आस्था की डुबकी लगाने की होड़