शिरडी: मराठी नव वर्ष गुड़ी पड़वा के मौके पर एक भक्त ने साईं बाबा को करीब 30 लाख रुपये का सोने का मुकुट चढ़ाया. जानकारी के मुताबिक मुंबई के रहने वाले राजदीप गुप्ता ने करीब 800 ग्राम का सोने का मुकुट साईं बाबा को अर्पित किया है. बता दें, कोरोना काल के बाद अब साईं भक्तों को बिना पास के प्रवेश दिया जा रहा है.
इस मौके पर राजदीप गुप्ता के साथ शिरडी नगर पंचायत के पूर्व डिप्टी मेयर और साईं संस्थान के ट्रस्टी नीलेश कोटे भी उपस्थित थे. नीलेश कोटे ने कहा कि मुंबई का गुप्त परिवार शिरडी साईं बाबा का भक्त है और पहले भी साईं बाबा को गुप्त दान देता आया है.