हैदराबाद:लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व शनिवार को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के साथ समाप्त हो गया. सूर्य के दर्शन होते ही देशभर के करोड़ों श्रद्धालु अर्घ्य दिया. बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, एनसीआर, समेत देश के विभिन्न भागों में छठ पूजा करने वाले लोगों ने उगते हुए सूर्य का दर्शन किए.
देश के अलग-अलग राज्य के विविध भागों में छठ व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया. चारों ओर महापर्व की धूम रही.
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा भगवान भास्कर और छठी मां को समर्पित है. 4 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में लोगों की गहरी आस्था है. वहीं इस महापर्व के विधि और विधान से जुड़े कई गाथाएं हैं, जिनका अलग ही महत्व है. छठ महापर्व में व्रती अपने-अपने घरों में कोसी भराई करती हैं. मान्यता है कि कोसी भरने से सालों भर घरों में सुख सौभाग्य और धन-धन्य बरकरार रहता है.
जानकारों के मुताबिक दौरान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल करना चाहिए.