दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bageshwar Baba: बागेश्वर बाबा को रनवे तक छोड़ने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ा, देखें VIDEO - तरेत पाली मठ में हनुमत कथा

बागेश्वर बाबा जब पटना से विदा हो रहे थे तो उन्हें छोड़ने के लिए भक्तों का हुजूम हवाई पट्टी के रनवे तक पहुंचा हुआ था. काफी जद्दो-जहद के बाद बाबा को प्लेन तक पहुंचाया गया. इस वीडियो को देखकर बाबा की लोकप्रियता का आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 18, 2023, 3:21 PM IST

बागेश्वर बाबा को विदा करने रनवे तक पहुंचे श्रद्धालु

पटना: बागेश्वर धाम सरकार यानी पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता काफी बढ़ चुकी है. जिस तरह उनके दर्शन के लिए लोग सड़कों पर पलक-पांवड़े बिछाकर इंतजार करते हैं, ठीक उसी तरह उन्हें पटना से विदा करते समय एयरपोर्ट पर भी भारी भीड़ दिखाई दी. रनवे तक बागेश्वर बाबा श्रद्धालुओं के बीच जैसे तैसे हवाई पट्टी पर खड़े अपने विमान तक पहुंचे. उनके प्लेन तक लोग जयकारे और नारे लगाते हुए उन्हें विदा करने पहुंचे थे. प्लेन में बैठते ही बागेश्वर बाबा ने अपने समर्थकों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया और उनका शुक्रिया अदा किया.

ये भी पढ़ें- Bageshwar Baba: माथे पे तिलक और घर पर धर्म ध्वजा लगाने को लेकर लोगों में उत्साह

रनवे पर बाबा की विदाई के लिए उमड़ी भीड़: वीडियो में दिख रहे हैं कि बागेश्वर बाबा रनवे पर खड़े हवाई जहाज की ओर बढ़ हैं. लोग रनवे तक बाबा को देखने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए चढ़े हुए हैं. पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कड़ी मशक्कत के बाद हवाई जहाज तक पहुंचते हैं. लोग नारे लगा रहे हैं. बाबा भी प्लेन पर चढ़कर लोगों को हाथ हिलाकर धन्यवाद दिया. बता दें कि रनवे तक किसी सामान्य व्यक्ति को पहुंचने की इजाजत नहीं होती. लेकिन इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे पहुंचे इस बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी भी कुछ नहीं कह पा रहा है.

बागेश्वर बाबा के लिए श्रद्धालुओं का जुनून: बागेश्वर बाबा जब पटना आए थे तो उस दिन उन्होंने कहा था कि बिहार उनके दिल में बसता है. जितना उन्होंने बिहार के लोगों को प्यार दिया बिहार ने उसका कई गुना प्यार उन्हें लुटाया भी. भरी दोपहरी में लोग होटल पनास के बाहर बाबा की एक झलक पाने के लिए लालायित रहते थे. तरेत पाली मठ में 42 से 45 डिग्री तापमान में भी लोग बाबा को देखने के लिए पहुंचते थे. बाबा के मना करने के बावजूद भी हर दिन लाखों में भीड़ पहुंचती थी. एक बार तो 15 लाख लोग तरेत पाली मठ पहुंचे थे. सारी व्यवस्था आयोजकों की ध्वस्त हो गई थी. बाबा को तब समय से पहले ही प्रोग्राम को रद्द करना पड़ा था.

देश विदेश से पटना आए थे श्रद्दालु: बाबा के दर्शन के लिए सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि नेपाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से आए थे. 13 मई से 17 मई तक उन्होंने तरेत पाली मठ में हनुमत कथा का वाचन किया. उन्हें सुनने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है. बागेश्वर बाबा के बिहार आगमन पर सियासत भी खूब गरम रही. बाबा का हिन्दू राष्ट्र वाला बयान भी सियासी गलियारे में सुर्खियों में रहा. बाबा ने कहा था कि अगर महज 5 करोड़ बिहारी अपने घरों के बाहर धर्म ध्वजा और तिलक लगाना शुरू कर देंगे तो उसी दिन देश हिन्दू राष्ट्र की ओर बढ़ चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details