कानपुर:ब्रिटिश शासन के समय बनारस से चोरी होकर कनाडा पहुंची मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा देश लौटी है. जहां सीधे कनाडा से दिल्ली पहुंची मां की मूर्ति, अब दिल्ली से निकली रथयात्रा में वापस अपने धाम बनारस जा रही है.आज यानि शनिवार सुबह कानपुर पहुंची तो मां अन्नपूर्णा के जयकारे गूंज उठे. भव्य स्वागत के बीच पूरे रास्ते पुष्प वर्षा होती रही. श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है. श्रद्धालुओं ने मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा की पूजा अर्चना की और अपने परिवार के लिए आशीर्वाद की कामना की.
मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा कानपुर के बाद उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और जौनपुर होते हुए 14 नवंबर को वाराणसी पहुंचेगी. मां अन्नपूर्णा की शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए सभी जिलों में तैयारियां की गयी हैं. वहीं, 15 नवम्बर को एकादशी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में वाराणसी में मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा का भव्य समारोह आयोजित कर प्रतिमा की पूजा अर्चना की जाएगी.
मां अन्नपूर्णा की मूर्ति पहुंची कानपुर, श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत
माता अन्नपूर्णा की चोरी हुई मूर्ति को प्रधानमंत्री के अथक प्रयसों के बाद 107 साल बाद कनाडा से भारत लाया जा सका है. मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को शोभा यात्रा के माध्यम से कई जिलों से होते हुए कानपुर लाया गया. कानपुर के बिरहाना रोड स्थित तपेश्वरी मंदिर में भक्तों ने माता अन्नपूर्णा की शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत किया.
यह भी पढ़ें- बनारसी दीदी: बाबा तो धोखा दे देहलन, अब भईया जी से ही भरोसा बा...आखिर ऐसा क्यों बोले बनारस वाले
वहीं दिल्ली से बनारस शोभा यात्रा को ले जा रहे दिनेश कुमार यादव ने बताया कि 107 साल पहले मूर्ति चोरी हो गयी थी, उनका कहना है कि प्रधानमंत्री जी के अथक प्रायसों के बाद वापस लायी गयी है. मूर्ति के दर्शन हेतु कानपुर में शोभा यात्रा को रोका गया है. माता अन्नपूर्णा की मूर्ति को बनारस में स्थापित किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप