तिरुनेलवेली:तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में भक्तों ने जानवरों के प्रति प्रेम का एक नया उदाहरण पेश किया है. यहां के मशहूर नैलायप्पर मंदिर में मौजूद हथिनी के लिए भक्तों ने 12 हजार रुपये की सैंडल बनवाकर मंदिर में दान की है. इस हथिनी का नाम गांधीमती बताया जा रहा है. भक्तों ने शनिवार को यह सैंडल मंदिर को दान की.
बताया गया कि मंदिर में जब गांधीमती को लाया गया था तब उसकी उम्र 13 साल थी. अब वह 52 सालों की हो चुकी है. कुछ समय पहले मेडिकल टीम ने जांच में पाया कि उसका वजन लगभग 300 किलो बढ़ गया है जिसके बाद उन्होंने हथिनी का वजन कम करने के लिए उसकी देखरेख करने वालों को सलाह दी कि इसे रोजाना 5 किलोमीटर सैर कराइए.