हरिद्वार:सोमवती स्नान के अवसर पर श्रद्धालु हर की पैड़ी पहुंकर गंगा स्नान कर रहे हैं. ऐसे में हरिद्वार जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है. कोरोना को देखते श्रद्धालुओं से गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करने की अपील की जा रही है.
हरिद्वार जिला प्रशासन ने अपील की है कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति, प्रेग्नेंट महिलाएं और बच्चे गंगा स्नान करने न आएं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए हरिद्वार पुलिस के साथ ही कुंभ मेले के लिए आया पुलिस बल भी यहां ड्यूटी कर रहा है.
सोमवती अमावस्या पर आस्था की डुबकी. पढ़ें-कुंभ मेले को भव्य बनाने के प्रयास जारी, सनातन रंग में रंगेगी धर्मनगरी
बता दें कि सोमवती अमावस्या का पर्व काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. हर वर्ष इस स्नान में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आकर गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं. इस बार कोरोना महामारी के चलते हरिद्वार में पड़ने वाले तमाम स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ में कमी देखने को मिल रही है.
जिला प्रशासन द्वारा भी कई स्थानों पर स्नान को स्थगित किया गया है. सोमवती अमावस्या पर भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा छूट दी गई है.
ये खास बातें रखें ध्यान
- 50 साल से ऊपर के व्यक्ति और बच्चों का प्रवेश निषेध
- गर्भवती महिलाओं से भी स्नान के लिए न आने की अपील
- मेला क्षेत्र को 10 जोन और 37 सेक्टर में बांटा गया
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है
- मास्क पहनना बेहद जरूरी