गया : कहते हैं कि भक्ति को किसी तर्क से समझा नहीं जा सकता. ये कथन जिले के जीबी रोड स्थित गौड़ीय मठ में चरितार्थ हो रही है. कोरोना काल में इन दिनों गर्मी के तेवर जारी हैं. गर्मी पांच सालों के रिकाॅर्ड को तोड़ चुकी है. ऐसे में लोग परेशान हैं और गर्मी से बचने के लिए घरों में ही रह रहे हैं. लेकिन गर्मी से सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि भगवान भी परेशान हैं. ऐसे में गौड़िय मठ में भगवान को गर्मी से राहतदेने के लिए भक्तों ने एसी लगवाया है.
मूर्तियों पर लगाया गया है चंदन का लेप
दरअसल, जिले में पड़ रही गर्मी ने बीते कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गर्मी के इस प्रकोप से आम से लेकर खास सभी प्रभावित हैं. वहीं, इस भीषण गर्मी का असर जिले के गौड़ीय मठ में राधे-कृष्णकी प्रतिमा पर भी देखा जा रहा है. मंदिर में भगवान को भक्ति भाव और बृज परंपरा के अनुसार गर्मी से बचाने के लिए एसी लगवाया गया है. साथ ही भगवान की मूर्तियों पर चंदन का लेप लगाया जा रहा है.
गया में हर साल गर्मी के मौसम में गौड़ीय मठ में भगवान के दरबार मे एसी लगाया जाता है. साथ ही उन्हें गर्मी नहीं लगे, इसके लिए प्रतिमा पर चंदन का लेप लगाया जाता है.
ईटीवी भारत ने इस बारे में गौड़ीय मठ के पुजारी उत्तम श्लोक दास से बात की. उन्होंने बताया कि यह परंपरा नई नहीं है. मंदिर के स्थापना काल से यह परंपराहै. भगवान सेवा खोजते हैं और हम भक्ति भाव से उनकी सेवा करते हैं.