अमरावती: कोरोना के कारण आर्थिक मंदी के बावजूद कुछ लोग हैं जो दिल खोलकर दान करते हैं. ऐसा ही मामला आंध्र प्रदेश से आया है. आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुमला मंदिर(Tirumala Temple ) में एक भक्त ने शुक्रवार को तीन करोड़ रुपये के आभूषण दान दिये. श्रद्धालु ने चढ़ावे के तौर पर ‘कटि हस्तम’ और ‘वर्धा हस्तम’ (कलाई पर पहनने वाला आभूषण) चढ़ाया.
दान दिये गये आभूषण सोने से बने हैं और यह हीरे और माणिक से जड़ित हैं. इसे 'कटि-वरधा हस्तम' नाम से जाना जाता है. इस आभूषण से भगवान वेंकटेश्वर को सजाए जाएंगे. शुक्रवार सुबह वीआईपी उद्घाटन दर्शन के दौरान एक भक्त ने यह दान भेंट की. दानी (डोनर) की जानकारी गोपनीय रखी जाती है.
भगवान वेंकटेश्वर(Lord Venkateswara ) के उत्साही भक्त सोने,चांदी, नकदी और अन्य कीमती सामान अपने प्रिय देवता को चढ़ावा के रूप में दान करते रहते हैं. ऐसे ही एक गुमनाम भक्त ने शुक्रवार को तिरुमाला मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर को सुशोभित करने के लिए सोने से बने और हीरे और माणिक से जड़े हुए 'कटि-वरधा हस्तम' दान किए हैं.