दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश: भक्त ने तिरुमला मंदिर में 3 करोड़ रुपये के आभूषण दान दिए

आंध्र प्रदेश में एक भक्त ने तिरुमला मंदिर(Tirumala Temple ) में 3 करोड़ रुपये के आभूषण दान दिये. दान में दिये गये सोने से बने और हीरे और माणिक से जड़ित ‘कटि हस्तम’ और ‘वर्धा हस्तम’ नामक आभूषण से भगवान वेंकटेश्वर(Lord Venkateswara) को सजाए जाएंगे.

Rs 3 crore worth gold were donated to tirumala venkateswara swamy by unknown devotee
आंध्र प्रदेश: दानी ने टीटीडी को 3 करोड़ रुपये के आभूषण दान दिए

By

Published : Dec 11, 2021, 1:05 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 1:45 PM IST

अमरावती: कोरोना के कारण आर्थिक मंदी के बावजूद कुछ लोग हैं जो दिल खोलकर दान करते हैं. ऐसा ही मामला आंध्र प्रदेश से आया है. आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुमला मंदिर(Tirumala Temple ) में एक भक्त ने शुक्रवार को तीन करोड़ रुपये के आभूषण दान दिये. श्रद्धालु ने चढ़ावे के तौर पर ‘कटि हस्तम’ और ‘वर्धा हस्तम’ (कलाई पर पहनने वाला आभूषण) चढ़ाया.

दान दिये गये आभूषण सोने से बने हैं और यह हीरे और माणिक से जड़ित हैं. इसे 'कटि-वरधा हस्तम' नाम से जाना जाता है. इस आभूषण से भगवान वेंकटेश्वर को सजाए जाएंगे. शुक्रवार सुबह वीआईपी उद्घाटन दर्शन के दौरान एक भक्त ने यह दान भेंट की. दानी (डोनर) की जानकारी गोपनीय रखी जाती है.

भगवान वेंकटेश्वर(Lord Venkateswara ) के उत्साही भक्त सोने,चांदी, नकदी और अन्य कीमती सामान अपने प्रिय देवता को चढ़ावा के रूप में दान करते रहते हैं. ऐसे ही एक गुमनाम भक्त ने शुक्रवार को तिरुमाला मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर को सुशोभित करने के लिए सोने से बने और हीरे और माणिक से जड़े हुए 'कटि-वरधा हस्तम' दान किए हैं.

तिरुमाला मंदिर के अंदर भक्त ने 5.3 किलोग्राम वजन के आभूषण दान किये है. इसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये आंकी गयी है. यह दान टीटीडी के अतिरिक्त ईओ एवी धर्म रेड्डी को सौंपे गए है.

ये भी पढ़ें- आज इन राशियों पर शनि रहेंगे मेहरबान, 'साढ़े साती' और ढैय्या से न घबराएं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट बोर्ड(Tirumala Tirupati Devasthanam Trust Board ) की बैठक शनिवार को तिरुमाला के अन्नामय्या भवन में वाईवी सुब्बा रेड्डी की अध्यक्षता में होने वाली है. ट्रस्ट बोर्ड की तिमाही बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित होने की संभावना है.

Last Updated : Dec 11, 2021, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details