दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chardham Yatra: यमुनोत्री धाम में एक और श्रद्धालु की मौत, हार्ट अटैक बताई जा रही वजह - Devotee dies of heart attack in Yamunotri Dham

यमुनोत्री धाम में एक श्रद्धालु की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक श्रद्धालु मध्य प्रदेश से आया था. जिसकी पहचान दिनेश पाटीदार निवासी ग्राम पनघानिया, तहसील खरगोन मध्य प्रदेश के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 23, 2023, 7:45 PM IST

उत्तरकाशी:चारधाम यात्रा पर मध्य प्रदेश से आए एक श्रद्धालु की यमुनोत्री धाम में मौत हो गई. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार तबीयत बिगड़ने पर यात्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यमुनोत्री धाम यात्रा पर इस साल भी यात्रियों के हृदय गति रुकने से मौत के मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को मध्य प्रदेश के एक यात्री की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान मौत हो गई. यात्री की मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई है. पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद मृतक के साथियों को उसकी लाश सौंप दी.

आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार दिनेश पाटीदार (49 वर्ष) पुत्र स्व.गोकुल पाटीदार, निवासी ग्राम पनघानिया, तहसील खरगोन मध्य प्रदेश शनिवार को यमुनोत्री धाम दर्शन के लिए पहुंचा था. दर्शन करने के बाद दिनेश पाटीदार रात को अपने साथियों के साथ वापस जानकीचट्टी पहुंचे. जहां उन्होंने होटल में कमरा लिया. शनिवार देर रात उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद साथी यात्रियों ने दिनेश का होटल में किसी प्राइवेट डॉक्टर से प्राथमिक उपचार करवाया, लेकिन दिनेश की तबीयत ज्यादा खराब हो गई.
ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा: यमुनोत्री धाम मार्ग पर गुजरात के एक श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत

जिसके बाद दिनेश को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुंचाया गया. जहां पर उनका डॉक्टरों की देखरेख में उपचार चल रहा था. रविवार को बीमार यात्री की सीपीआर पल्स और बीपी चेक किया गया. इसके साथ ही ईसीजी भी की गई, वहीं, ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद दिनेश की मौत हो गई. डॉक्टरों के अनुसार दिनेश की मौत हृदय गति रुकने से हुई है. पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को साथियों को सौंप दिया. गौरतलब है कि बीते दिन भी गुजरात से आए एक श्रद्धालु की यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details