शिलांग : मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले में एक कोयले की खदान में दो सप्ताह से अधिक समय से पांच मजदूर फंसे हैं. उनकाे निकालने के लिए भारतीय नौसेना द्वारा लगाई गई एक मशीन को मंगलवार को 152 फुट गहरे गड्ढे के तल में दो संदिग्ध वस्तुओं का पता चला है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
जिला उपायुक्त ई खरमालकी ने कहा, 'हम आरओवी (रिमोटली ऑपरेटेड वेहिकल) द्वारा लिए गए चित्र का विश्लेषण कर रहे हैं जिससे यह पता चल सके कि क्या वे वास्तव में मानव शरीर हैं.'
हो सकते हैं मानव शरीर
उन्होंने बताया कि बचाव दल के कर्मी उन वस्तुओं को निकाल नहीं पा रहे हैं लेकिन आरओवी द्वारा लिए गए चित्र के त्वरित विश्लेषण से संकेत मिलता है कि वे मानव शरीर हो सकते हैं.
खरमालकी ने कहा, 'अभी तक बचाव दल के कर्मी वीडियो का विश्लेषण कर रहे हैं और कल तक जैसे ही गड्ढे के भीतर तल में पानी की दृश्यता बढ़ेगी, नौसेना आरओवी को फिर से तैनात करेगी.' मंगलवार को गड्ढे के भीतर का पानी साफ नहीं था जिससे स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था.