नई दिल्ली : टोक्यो पैरालंपिक में देवेंद्र झाझरिया ने रजत पदक जीता. वहीं भाला फेंक वर्ग F46 में सुंदर सिंह ने कांस्य पदक जीता. वही, देवेंद्र झाझरिया और सुंदर सिंह गर्जुर ने जैवलिन थ्रो (F46 वर्ग) में बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसके चलते भारत के खाते में दो और मेडल आ गए. देवेंद्र झाझरिया ने रजत तो सुंदर सिंह ने कांस्य पदक जीता है. इसी के साथ भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में कुल 7 मेडल जीत लिए हैं. वहीं, देवेंद्र ने 64.35 मीटर और सुंदर सिंह ने 64.01 मीटर दूर भाला फेंका है.
देवेंद्र झाझड़िया
राजस्थान के पैरा एथलीट देवेंद्र ने टोक्यो पैरालंपिक का टिकट अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर हासिल किया है. इसके अलावा देवेंद्र इससे पहले भी देश के लिए पैरालंपिक में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. देवेंद्र ने वर्ष 2004 पैरालंपिक एथेंस में पहला स्वर्ण पदक जीता था जबकि वर्ष 2016 रियो डी जेनेरियो में आयोजित ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक में दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसके अलावा उन्हें खेल रत्न पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है.