नागपुर : भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उद्धव ठाकरे की मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा थी.
भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा, 'मैं उद्धव ठाकरे को याद दिलाना चाहता हूं कि जनता ने भाजपा को नकारा नहीं है. शिवसेना जनता के साथ बेईमानी कर सत्ता में आई. उद्धव ठाकरे को मान लेना चाहिए कि उनको मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा थी और उन्होंने उसे पूरा किया.
बता दें, सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहा था कि विचारधारा एक होने के कारण शिवसेना भाजपा के साथ गई. लेकिन भाजपा ने वादा नहीं निभाया, वरना हम साथ होते. वह अपने पिता (बाला साहेब ठाकरे) से किए वादे के लिए सीएम बना. अन्य शिवसैनिक भी सीएम बनेंगे.
सीएम ठाकरे ने कहा था कि हिंदुत्व का अर्थ है राष्ट्र के प्रति प्रेम. बाला साहेब ने कहा था कि हम पहले नागरिक हैं, धर्म बाद में आता है. जब हम धर्म को घर में रखकर घरों से बाहर निकलते हैं, तो राष्ट्र हमारा धर्म बन जाता है. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर कुछ भी करने वालों के खिलाफ बोलना हमारा कर्तव्य है.
यह भी पढ़ें-Aryan Khan ड्रग्स केस के बीच CM उद्धव ने क्यों कहा महाराष्ट्र को किया जा रहा बदनाम ...?