मुंबई : अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के बाद महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा के जाप को लेकर अभी भी राजनीति गरमाई हुई हैं. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मुंबई में आयोजित महासंकल्प बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Former Chief Minister Devendra Fadnavis) ने अन्य भाजपा नेताओं के साथ हनुमान चालीसा का जाप किया.
इस मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सीएम उद्धव ठाकरे पर जमकर बरसे. उन्होंने मंच से कहा कि अब हनुमान चालीसा की शुरुआत हो गई है, अब लंका का दहन जरूर होगा. फडणवीस ने कहा कि क्या कभी बालासाहेब ठाकरे ने सोचा होगा कि उनके बेटों के शासन में हनुमान चालीसा पढ़ना एक अपराध होगा और औरंगजेब की कब्र पर जाकर माथा टेकना राज्य शिष्टाचार होगा. उन्होंने कहा कि अभी हमने हनुमान चालीसा का पठन किया. हनुमान चालीस हमारे मन में है.