जयपुर.टोक्यो पैरालंपिक में आज देश के लिए शानदार दिन रहा. अवनि के बाद देवेंद्र और सुंदर गुर्जर ने भी देश के लिए मेडल जीते हैं. जेवेलियन में देवेंद्र झाझरिया ने सिल्वर और सुंदर गुर्जर ने कांस्य पदक जीता है. ऐसे में राजस्थान की ओर से आज कुल तीन मेडल देश के लिए जीते गए हैं. वहीं अवनि ने शूटिंग में देश को गोल्ड मेडल दिलाया है.
मेडल जीतने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. देवेंद्र ने जेवेलियन थ्रो एफ46 इवेंट में सिल्वर मेडल जीता, जबकि इस इवेंट में सुंदर गुर्जर ने कांस्य पदक अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें:पैरालंपिक में करौली के लाल का कमाल, सुंदर के परिजनों में खुशी की लहर
पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर हासिल किया पदक
राजस्थान के पैरा एथलीट देवेंद्र ने टोक्यो पैरालंपिक का टिकट अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर हासिल किया है. इसके अलावा देवेंद्र इससे पहले भी देश के लिए पैरालंपिक में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. देवेंद्र ने साल 2004 पैरालंपिक एथेंस में पहला स्वर्ण पदक जीता था, जबकि साल 2016 रियो डी जेनेरियो में आयोजित ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक में दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसके अलावा उन्हें खेल रत्न पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है.
यह भी पढ़ें:ऐसा लग रहा है जैसे दुनिया में शीर्ष पर हूं, यह अविश्वसनीय है : अवनि लेखरा
हादसे के दौरान अपना एक हाथ गंवा दिया
राजस्थान के पैरालंपिक खिलाड़ी (एथलीट) सुंदर गुर्जर ने साल 2016 में एक हादसे के दौरान अपना एक हाथ गंवा दिया था, लेकिन अपनी इसी कमजोरी को उन्होंने ताकत बनाया और टोक्यो पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया. सुंदर ने लंदन में आयोजित हुए ऑफ वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था और एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था. इसके अलावा साल 2018 में एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम कर चुके हैं और उन्हें अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है.