दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का हो रहा विकास' - पीएम का अमेरिका यात्रा

राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार काे आयाेजित एक संवाददाता सम्मेलन में पीएम मोदी के विदेश दौरे और देश की चुनाैतियाें से संबंधित महत्वपूर्ण विषयाें चर्चा की.

पीएम
पीएम

By

Published : Sep 22, 2021, 5:32 PM IST

नई दिल्ली : राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार काे आयाेजित एक संवाददाता सम्मेलन में पीएम मोदी के विदेश दौरे पर चर्चा की. उन्हाेंने कहा कि अमेरिका यात्रा के दाैरान प्रेसिडेंट जाे बाइडेन से पीएम माेदी की मुलाकात होगी.

उन्हाेंने कहा कि इस दाैरान दुनिया के तीन बड़े नेता से पीएम मोदी की मुलाकात होगी. कमला हैरिश के साथ भी आतंकवाद, नई तकनीक आदि महत्वपूर्ण विषयाें पर चर्चा होगी.

उन्हाेंने कहा कि भारत सफलतापूर्वक कोरोना की चुनौती से निपट रहा है. पीएम मोदी के समक्ष आतंकवाद और विस्तारवाद जैसी भी चुनाैतियां हैं. पीएम मोदी ने इन तीनों चुनाैतियों का मजबूती से सामना किया है.

उन्हाेंने कहा कि 81 करोड़ वैक्सीन, रिकॉर्ड FDI, तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था और निर्यात भी बढ़ा है. पीएम मोदी काे वैश्विक नेता के रूप में पहचान मिली है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का विकास हो रहा है.

उन्हाेंने कहा कि कोरोना संकट से देश मजबूती से निपट रहा है और वैक्सीन को WHO की मंजूरी मिलना काफ़ी होता था.

ऐसे समय जब देश आतंकवाद से लड़ रहा है. सारा विश्व जनता है कि पाकिस्तान सेना के प्रमुख की क्या भूमिका है और ऐसे में उन्हें भाई कहने का मतलब आप समझ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, बाइडेन से करेंगे मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details