अमेठी (उत्तर प्रदेश) : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Union minister Smriti Irani) ने पूर्व में अमेठी से सांसद रह चुके कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए रविवार को कहा कि अमेठी से पारिवारिक रिश्तों की दुहाई देने वालों ने यहां के विकास से जुड़े मुद्दों को संसद में नहीं उठाया.
स्मृति ने तिलोई में बस अड्डे सहित पांच परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि अमेठी कई वर्षों तक तमाम समस्याओं से जूझती रही, मगर जिसको उसने चुनकर सदन में भेजा, वह चुपचाप बैठे रहते थे! जनता यहां सोचती थी कि आखिर हमारी बातें कब सदन में उठेंगी.
ये भी पढ़ें - नगालैंड हिंसा पर राहुल ने मांगा जवाब, कहा- कर क्या रहा है गृह मंत्रालय