दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अगला लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी जद(एस) : देवेगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनता दल (सेक्युलर) के सुप्रीमो एच डी देवेगौड़ा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ चुनावी गठबंधन की अटकलों को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि उनका दल लोकसभा चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 25, 2023, 7:29 PM IST

पत्रकारों से बात करते पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा

बेंगलुरु: जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी जद(एस) आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी. उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी. यह बयान उनके बेटे, पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जद (एस) और बीजेपी सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे. देवेगौड़ा ने, हालांकि जद (एस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच हाल में दिखी नजदीकियों के बीच विकल्प खुले रखने का एक तरह से संकेत दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी मौजूदा स्थिति के आधार पर भविष्य के अपने कदम को लेकर फैसला करेगी.

गौरतलब है कि कुमारस्वामी ने पिछले सप्ताह कहा था कि उनकी पार्टी विभिन्न मामलों को लेकर राज्य में कांग्रेस की सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर काम करेगी. इसी के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा और जद (एस) के हाथ मिलाने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं. देवेगौड़ा ने यह भी कहा कि उन्हें इस महीने की शुरुआत में यहां विपक्षी दलों की बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया, क्योंकि कर्नाटक में कांग्रेस का एक वर्ग इस तरह के कदम का विरोध कर रहा था, जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते थे कि वह (देवेगौड़ा) बैठक में शामिल हों.

देवेगौड़ा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "जद (एस) लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी. भले ही हम (पार्टी) पांच, छह, तीन, दो या एक ही सीट जीतें, लेकिन हम लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेंगे. हम अपने कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करने के बाद लोकसभा चुनाव में केवल उन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारेंगे, जहां हम मजबूत हैं." हालांकि, देवेगौड़ा ने कहा कि पार्टी मौजूदा स्थिति के आधार पर अपनी भविष्य की रणनीति तय करेगी. इस संदर्भ में, उन्होंने याद किया कि कैसे उनकी पार्टी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस-नीत सरकार को समर्थन दिया था.

बता दें कि जद (एस) और कांग्रेस ने 2019 का लोकसभा चुनाव एकसाथ मिलकर लड़ा था. तब भाजपा ने कर्नाटक की 28 में से 25 सीटें जीती थीं. जद (एस) और कांग्रेस ने एक-एक सीट हासिल की थी, जबकि भाजपा समर्थित एक निर्दलीय ने भी जीत हासिल की थी. तुमकुरु लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले देवेगौड़ा भी हार गए थे.

पढ़ें :किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगा JDS: HD देवेगौड़ा

इस सवाल पर कि 17 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के लिए उन्हें आमंत्रित क्यों नहीं किया गया, देवेगौड़ा ने कहा कि कर्नाटक के कांग्रेस नेताओं के एक वर्ग ने उनकी उपस्थिति का विरोध किया था. उन्होंने कहा, "यहां (कर्नाटक में) कांग्रेस के एक वर्ग ने धमकी दी थी कि अगर देवेगौड़ा को आमंत्रित किया गया तो वे कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. इसलिए, मुझे नहीं बुलाया गया." देवेगौड़ा ने कहा कि नीतीश कुमार उन्हें आमंत्रित करना चाहते थे लेकिन कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेता इसके पक्ष में नहीं थे. मई में 224-सदस्यीय कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में जद (एस) ने खराब प्रदर्शन किया था और उसे केवल 19 सीट हासिल हुई थीं.

देवेगौड़ा ने कहा, "पार्टी 1983 से आज तक अस्तित्व में है और आगे भी रहेगी. जो लोग सोचते हैं कि पार्टी खत्म हो जाएगी, वे भ्रम में जी रहे हैं. यह संभव नहीं है." देवेगौड़ा के अनुसार, 19 विधायकों, सात विधानपरिषद सदस्य और शीर्ष नेताओं ने पिछले सप्ताह एक बैठक की थी और जिलों में प्रचार के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की थी, जिसे कुमारस्वामी के विदेश से लौटने के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा.

देवेगौड़ा ने कांग्रेस पर लगाया : पूर्व प्रधानमंत्री जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि हाल ही में बेंगलुरु में हुई विपक्ष की बैठक (महागठबंधन) में मुझे नहीं बुलाया गया, क्योंकि स्थानीय कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने कहा कि अगर देवेगौड़ा आएंगे तो हम नहीं आएंगे. पार्टी कार्यालय जेपी भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए देवेगौड़ा ने कहा, "कांग्रेस के कुछ नेताओं को मेरा आना पसंद नहीं आया. कुछ कांग्रेसियों ने कहा कि मैं आऊंगा तो हम नहीं आएंगे. इसलिए मैं नहीं गया. नीतीश कुमार, शरद पवार सभी मेरे दोस्त हैं. जब उसने मुझे फोन किया तो मैंने उससे कहा कि वह न आये. शरत पवार यहां आए और चले गए, अब क्या हो रहा है. यहां आकर भी उन्होंने एनडीए को समर्थन दिया है."

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details