वाराणसी:काशी में सोमवार को देव दीपावली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. मां गंगा की दिव्य आरती और गंगा तटों पर जगमगाते दीपों ने काशी को देव लोक बना दिया. दूर-दूर तक टिमटिमाते दीपों को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. विदेशी पर्यटक भी यह दिव्य नजारा देखकर सनातन संस्कृति की दिव्यता से अभिभूत नजर आए.
आज काशी की देव दीपावली हर किसी की स्मृति में एक अलग छाप छोड़ गई, क्योंकि ऐसा पहला मौका था जब काशी की देव दीपावली में दीयों की रोशनी, गंगा आरती का अद्भुत और अलौकिकपन, श्री काशी विश्वनाथ धाम के बाहर होने वाली भव्य आतिशबाजी और चेत सिंह घाट पर संपन्न हुए भव्य लाइट एंड साउंड शो ने हर किसी का मन मोह लिया.