सेरचिप : मिजोरम में तैनात असम राइफल्स की सेरछिप बटालियन (Serchhip Battalion) ने भारी संख्या में डेटोनेटर और विस्फोटक जब्त किए हैं. इस मामले में एक व्यक्ति को मिजोरम के फार्कावन रोड (Farkawn Road) ट्रैक जंक्शन इलाके से गिरफ्तार किया गया है. असम राइफल्स के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने कहा कि विशेष सूचना के आधार पर असम राइफल्स बटालियन के जवानों ने ऑपरेशन को अंजाम दिया. बरामद किए गए विस्फोटकों में विशेष डेटोनेटर के आकार के कार्टून मिले हैं. जिनमें 3000 डेटोनेटर, 925 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 2000 मीटर के सेफ्टी फ्यूज वायर और 1.3104 टन के क्लास-II CAT -ZZ विस्फोटक पाउडर शामिल थे.